रेलवे महिला कल्याण संगठन ने कर्मचारियों को किया सम्मानित
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन

गोरखपुर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से रेलवे अधिकारी क्लब में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महाप्रबन्धक ने पूर्वोत्तर रेलवे के 48 रेल कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के 17, लखनऊ मण्डल के 20, वाराणसी मण्डल के 1 एवं इज्जतनगर मण्डल के 10 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने कहा कि निष्ठावान कर्मचारियों के सराहनीय योगदान से भारतीय रेल, यात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित रूप से गन्तव्य तक पहुंचाती है।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सचिव सुमा नाज, संयुक्त सचिव पूजा खरे एवं संगठन की अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।