Sandeep Sharma suffers with finger broken may ruled out of IPL 2025 big blow for Rajasthan Royals ahead playoffs Race प्लेऑफ्स के लिए संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स को झटका, ये तेज गेंदबाज हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Sandeep Sharma suffers with finger broken may ruled out of IPL 2025 big blow for Rajasthan Royals ahead playoffs Race

प्लेऑफ्स के लिए संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स को झटका, ये तेज गेंदबाज हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2025 के प्लेऑफ्स की रेस में बने रहने लिए संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक झटका लगा है। टीम का तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है। ये कोई और नहीं, बल्कि पेसर संदीप शर्मा हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
प्लेऑफ्स के लिए संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स को झटका, ये तेज गेंदबाज हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। टीम एक मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी मुकाबले से पहले आईपीएल के 18वें सीजन में 10 में से 3 मुकाबले जीती है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में टीम अपना चौथा होम गेम खेल रही है। इस बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज संदीप शर्मा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से बाहर हैं। यहां तक कि उनके पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की भी संभावना है।

दरअसल, संदीप शर्मा को फिंगर इंजरी है और इस वजह से वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज के मैच में नहीं खेल रहे। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने टॉस के दौरान बताया कि सैंडी भाई (संदीप शर्मा) की उंगली टूट गई है। इस वजह से वे इस मैच का हिस्सा नहीं है। रियान पराग के बयान पर गौर करें तो उन्होंने कहा है कि फिंगर में फ्रैक्चर है और फ्रैक्चर को ठीक होने में वक्त लगता है। इस केस में संदीप शर्मा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं, जिन्होंने आरआर के लिए अच्छी गेंदबाजी इस सीजन की है।

ये भी पढ़ें:600-700 रन का क्या मतलब, जब...रोहित ने बोली विराट के फैंस का दिल तोड़ने वाली बात

संदीप शर्मा ने 10 मैच अब तक खेले हैं और टीम के लिए 9 विकेट निकाले हैं। वे पावरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की है। उनका इकॉनमी रेट 9.89 का है, जो उनके आईपीएल करियर के इकॉनमी रेट से ज्यादा है। पिछले दो सीजन उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम 10 में से 7 मैच हार चुकी है। खाते में 6 अंक हैं। मुंबई के मैच को जोड़कर कुल 4 मैच अभी आरआर को खेलने हैं। अगर इनमें से टीम एक भी मैच हार जाती है तो फिर टूर्नामेंट के प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।