मुंबई के मैच में फिर अंपायरिंग पर उठे सवाल, 15 सेकंड के बाद रोहित ने लिया DRS? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ डीआरएस लेने के बाद आउट होने से बचे। हालांकि कईयों का मानना है कि निर्धारित 15 सेकंड के बीत जाने के बाद रोहित ने रिव्यू के लिए इशारा किया था।

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 50वें मैच में अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े हुए हैं। मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा के देरी से डीआरएस लेने पर सोशल मीडिया पर अंपायर के फैसले को लेकर बहस शुरू हो गई है। मुंबई की पारी के दौरान रोहित शर्मा को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था लेकिन रोहित ने रिव्यू करने का फैसला किया लेकिन उन्होंने जब अंपायर को डीआरएस लेने का इशारा किया तो निर्धारित समय खत्म हो चुका था। लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने उनकी मांग को वैध माना, जिसके कारण सोशल मीडिया पर अंपायरिंग पर सवाल उठे हैं।
मुंबई की पारी के दूसरे ओवर के दौरान फजहलक फारूकी के ओवर में एलबीडब्ल्यू की बड़ी अपील हुई, जिसे अंपायर ने आउट दिया। रोहित शर्मा ने अपने जोड़ीदार रयान रिकल्टन से कुछ देर बात की और फिर रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन तब तक 15 सेंकड का समय बीत चुका था और जीरो होने पर रोहित ने डीआरएस के लिए इशारा किया। फील्ड अंपायर के फैसले को चैलेंज किया गया और रोहित आउट होने से बच गए क्योंकि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी।
ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बदला गया और रोहित आउट होने से बच गए। रोहित ने नॉट आउट दिए जाने के बाद राहत की सांस ली। हालांकि कई फैंस का मानना है कि रोहित ने रिव्यू 15 सेकंड के बीत जाने के बाद लिया था। डीआरएस नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को अंपायर निर्णय के बाद निर्धारित 15 सेकंड के भीतर डीआरएस का विकल्प चुनना होता है।
मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। वहीं राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गया है।