जयपुर में आंधी तो थम गई, लेकिन रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन का तूफान नहीं...ठोके अर्धशतक
जयपुर में मैच शुरू होने के कुछ देर बाद आंधी आ गई। आंधी तो थम गई, लेकिन रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन के बल्ले से फिर तूफान आया। दोनों ओपनर्स ने मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए।

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला मेजबान राजस्थान रॉयल्स और मुंभई इंडियंस के लिए खेला जा रहा था। इस मैच में पहला ओवर खत्म हुआ था और दूसरा ओवर शुरू होते ही थोड़ी सी आंधी देखने को मिली। धूल भरी हवा पूरे स्टेडियम में महसूस हुई। कुछ सेकेंड मैच भी रुका। एक तरह से धूल भरी आंधी तो जयपुर में थम गई, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन के बल्ले से तूफान आया, जिसे राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज 100 रन से पहले रोक ही नहीं पाए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 29 गेंदों में आईपीएल 2025 का तीसरा अर्धशतक पूरा किया, जबकि रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में अपना तीसरा शतक इस सीजन जड़ा। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। रयान रिकेल्टन 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 160.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जब वे आउट हुए तो टीम का स्कोर 11.5 ओवर में 116 रन हो चुका था। राजस्थान के खिलाफ तीसरी बार मुंबई इंडियंस के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की।
वहीं, हिटमैन रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 31 गेंदों में 9 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था। वे 36 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 147.22 का था। दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत अपनी टीम को दी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इसका फायदा उनको शुरुआत के तीन ओवर में तो मिला, जब मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे थे। यहां तक कि रोहित शर्मा को lbw आउट भी दे दिया गया था, लेकिन उन्होंने आखिरी मोमेंट पर DRS लेकर खुद को बचा लिया।