टीकाकरण समीक्षा में चार एएनएम अनुपस्थित, नोटिस जारी
Agra News - सोरों और कासगंज ब्लॉक में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में चार एएनएम की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई। एडी चिकित्सा स्वास्थ्य ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में टीडी...

जनपद के सोरों व कासगंज ब्लॉक में हुई राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में चार एएनएम के अनुपस्थित रहने पर एडी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को संबंधित एएनएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि गुरुवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में विकासखंड सोरों एवं कासगंज में महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री, एचबी तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसमें टीडी वैक्सीन, मीजल्स रूबेला के अभियान पर गहनता से समीक्षा की गई और टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जुटने के निर्देश दिए।
बैठक में विकास खंड सोरों की एएनएम ऊषा रानी, स्नेहलता, साधना, नीरज अनुपस्थित रहीं। इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीगढ़ डा. मोहन झा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. एमके शुक्ला, डा. कुलदीप सिंह, पवन कुमार, केपी सिंह एवं हेल्थ पार्टनर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।