श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन, धूमधाम से कलश यात्रा निकली
Orai News - जालौन में घाटे वाले हनुमानजी मंदिर में श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति के साथ भाग लिया। कथा व्यास...

जालौन। संवाददाता श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन घाटे वाले हनुमानजी मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। साप्ताहिक धार्मिक आयोजन के पहले दिन धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। डीजे व बैंड-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति से ओतप्रोत होकर झूमे। नगर के मोहल्ला हरीपुरा स्थित घाटे वाले हनुमानजी मंदिर का जीर्णाेद्धार कर किया गया है। इस शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कथा परिसर में एकत्रित महिलाओं ने विधि विधान से कलश में जल भरा और उन्होंने सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।
कथाव्यास दिलीप कुमार दीक्षित की अगुवाई में कलश यात्रा कलश यात्रा कथा स्थल से सब्जी होकर नाना महाराज का मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, बड़ी माता मंदिर से छोटी माता होकर कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। कथा स्थल पर कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत पुराण के महत्व के बारे में भक्तों को बताकर प्रतिदिन भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की। इस मौके पर पारीक्षित पुष्पा, संतोष सैनी, निशा, मंगल सैनी, पवन याज्ञिक, श्याम कुशवाहा, बाबू सैनी, गोविंद याज्ञिक, अजय सेंगर, उमेश सैनी, जीतू सैनी, उमा, नैंसी प्रतिभा, ऊषा, मुन्नी, कुंती, अजय, शोभा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।