Uttarakhand Power Junior Engineers Association Accuses UPCL Management of Contempt of Court हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहा यूपीसीएल मैनेजमेंट, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Power Junior Engineers Association Accuses UPCL Management of Contempt of Court

हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहा यूपीसीएल मैनेजमेंट

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने यूपीसीएल प्रबंधन पर हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का आरोप लगाया है। एसोसिएशन का कहना है कि वरिष्ठता और प्रमोशन के मामलों में जानबूझकर देरी की जा रही है, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 2 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहा यूपीसीएल मैनेजमेंट

हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहा यूपीसीएल मैनेजमेंट उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने लगाया आरोप वरिष्ठता, प्रमोशन का निस्तारण न होने से बढ़ रहे हैं टकराव के हालात देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने यूपीसीएल मैनेजमेंट पर हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का आरोप लगाया। एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक में यूपीसीएल मैनेजमेंट पर एई पद पर वरिष्ठता निर्धारण और प्रमोशन में जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया। कहा कि इसी के कारण टकराव के हालात पैदा हो रहे हैं। एसोसिएशन के माजरा स्थित कार्यालय में हुई बैठक में अध्यक्ष रविंद्र सैनी ने कहा कि यूपीसीएल मैनेजमेंट जानबूझकर अवर अभियंता संवर्ग के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।

पूर्व में निगम प्रबंधन की एसोसिएशन के साथ वार्ता में सहमति बन गई थी। आश्वासन दिया गया था कि एसोसिएशन के एजेंडे पर 14 अप्रैल तक कार्यवाही कर दी जाएगी। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नए अवर अभियंताओं को टैरिफ की सुविधा तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। प्रांतीय अध्यक्ष सुनील उनियाल ने कहा कि हाईकोर्ट ज्येष्ठता सूची जारी करने के आदेश दे चुका है। इसका भी तय समय के भीतर पालन नहीं किया गया है। ऐसा कर हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना की जा रही है। इससे साफ है कि यूपीसीएल मैनेजमेंट जानबूझ कर सहायक अभियंताओं की ज्येष्ठता सूची विवाद का समाधान नहीं करना चाह रहा है। निगम प्रबंधन की एसोसिएशन के साथ संवादहीनता के कारण ही बार बार टकराव की स्थिति बन रही है। बैठक में तय हुआ कि यदि जल्द मांगों का निस्तारण न हुआ तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में केंद्रीय महासचिव नितिन तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन रावत, जगपाल सिंह, रामकुमार, रेनू जोशी, राहुल अग्रवाल, देवेश अवस्थी, मनोज रावत, संदीप शर्मा, आरपी नौटियाल, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।