Keshav Prasad Maurya Criticizes Congress SP and RJD Over Caste Census Claims जाति जनगणना का झूठा श्रेय लेने में जुटे कांग्रेस-सपा व राजद: केशव, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKeshav Prasad Maurya Criticizes Congress SP and RJD Over Caste Census Claims

जाति जनगणना का झूठा श्रेय लेने में जुटे कांग्रेस-सपा व राजद: केशव

Lucknow News - -बोले यूपीए राज में सपा-राजद को जांच एजेंसियों का खौफ दिखा रही थी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
जाति जनगणना का झूठा श्रेय लेने में जुटे कांग्रेस-सपा व राजद: केशव

जातीय जनगणना को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस, सपा और राजद पर तंज कसा है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में कहा कि परिवारवादी तिकड़ी में जकड़ी कांग्रेस, सपा और राजद तीनों जाति जनगणना का श्रेय लेने का झूठमूठ का हल्ला मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस साल पहले यूपीए शासनकाल में राजद नेता लालू प्रसाद यादव और सपा नेता मुलायम सिंह यादव यानि दो यादव परिवार कांग्रेस के शाही परिवार की बैसाखी बनकर केंद्र की सत्ता में अपना हिसाब-किताब साफ कर रहे थे। केशव ने कहा कि तब कांग्रेस दोनों को जांच एजेंसियों का खौफ दिखा रही थी।

आय से अधिक संपत्ति के संगीन मामले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका से परमाणु समझौता कराने में भी सपा की कथित भूमिका थी। जाति जनगणना की पैरोकारी तब केवल छलावा भर थी। उन्होंने कहा कि अब जाति जनगणना का झूठा श्रेय लेकर खुशी में पटाखा फोड़कर अपनी जग हंसाई करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की कमान संभालने के बाद दबी-कुचली जातियों को एक नई चेतना मिली है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जाति जनगणना से उन सबको हरेक स्तर पर अपना हक मिलेगा और देश भी मजबूत बनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।