पूर्वांचल में ‘एमडी की सप्लाई का नेटवर्क फिर सामने आया, खुले कई राज
Lucknow News - हरियाणा पुलिस ने प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके से एक तस्कर लवी शंकर मिश्र को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि पूर्वांचल में MD ड्रग्स की धड़ल्ले से सप्लाई हो रही थी। लवी ने एक ब्लॉक प्रमुख का नाम लिया,...

हरियाणा पुलिस ने प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके से तस्कर को दो दिन पहले पकड़ा एंटी नार्कोटिक्स सेल ने जांच का दायरा बढ़ाया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रतापगढ़ में पूर्व मंत्री का एक गुर्गा और उसके साथी पूर्वांचल में ड्रग्स मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन (एमडी) की धड़ल्ले से सप्लाई कर रहे थे। इसका खुलासा फिर हुआ जब हरियाणा पुलिस ने एमडी की सप्लाई कर रहे इस गुर्गे लवी शंकर मिश्र उर्फ लवी को दो दिन पहले प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। उसने कई खुलासे किए और कहा कि लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में इस ड्रग्स एमडी की धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही है। इस खुलासे के बाद ही प्रतापगढ़ में एक ब्लाक प्रमुख के करीबी को भी हिरासत में ले लिया है।
एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले गिरोह के कई सदस्यों पर पुलिस मुख्यालय स्थित एंटी नार्कोटिक्स सेल ने निगाह गड़ा रखी थी। इस सेल ने कई सदस्यों को पकड़ा भी था। मुख्य आरोपित फरार थे। इनमें एक आरोपी पूर्व मंत्री का बेहद करीबी थी और उसे एक समय पुलिस की शह मिलती रही थी। नशे के सौदागरों ने मुम्बई से इस ड्रग्स की सप्लाई प्रतापगढ़, सुलतानपुर, रायबरेली में काफी मात्रा में कर रहे थे। एक ग्राम एमडी करीब 15 हज़ार रुपये में बेची जा रही। पिछले कुछ समय से यह गिरोह गुरुग्राम में भी सक्रिय हो गया था। दो दिन पहले हरियाणा पुलिस प्रतापगढ़ पहुंची और अकारीपुर तिवरान निवासी लवीशंकर मिश्र को पकड़ कर ले गई। लवी के खिलाफ डीएलएफ फेज-तीन थाने में ड्रग्स की तस्करी करने का मुकदमा दर्ज था। लवी को पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया तो उसने कई राज खोले। पिछले साल 27 सितम्बर को हिन्दुस्तान ने पूर्वाचल में ‘एमडी की सप्लाई का खुलासा किया था। ब्लॉक प्रमुख का नाम सामने आया हरियाणा पुलिस के सामने लवी ने प्रतापगढ़ के एक ब्लॉक प्रमुख का नाम लिया। उसने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के कहने पर उसने कई बार एमडी भेजी। इस पर ही पुलिस ने इस ब्लॉक प्रमुख को भी नोटिस दिया है। लवी ने यूपी के कई जिलों में एमडी की सप्लाई की बात कुबूली है। इस पर पुलिस के साथ ही एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम भी पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।