Workshop on Laparoscopic Surgery and Female Sterilization Conducted in Ranchi सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक महिला बंध्याकरण कार्यशाला में 5 की सर्जरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorkshop on Laparoscopic Surgery and Female Sterilization Conducted in Ranchi

सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक महिला बंध्याकरण कार्यशाला में 5 की सर्जरी

रांची के सदर अस्पताल में गुरुवार को महिला बंध्याकरण के लिए दूरबीन शल्य चिकित्सा पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। डॉ. अजीत कुमार ने सरकारी चिकित्सकों को लेप्रोस्कोपी विधि की जानकारी दी। 10 लाभार्थियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 2 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक महिला बंध्याकरण कार्यशाला में 5 की सर्जरी

रांची, संवाददाता। रांची के सदर अस्पताल में गुरुवार को दूरबीन शल्य चिकित्सा व लेप्रोस्कोपी महिला बंध्याकरण को लेकर कार्यशाला हुई। कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी चिकित्सकों को लेप्रोस्कोपी विधि से महिला बंध्याकरण की जानकारी एवं प्रशिक्षण देना था। कार्यशाला का नेतृत्व उन्नत दूरबीन शल्य चिकित्सक डॉ अजीत कुमार ने किया। उन्होंने महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ एसबी सिंह, डॉ इंदु एवं अन्य पारामेडिकल कर्मियों को दूरबीन विधि की बारीकियों से अवगत कराया और चिकित्सकों को प्रत्यक्ष प्रशिक्षण (हाथों-हाथ अभ्यास) प्रदान किया। बता दें कि इस कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को सदर अस्पताल रांची में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, डीपीएम के सहयोग से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के अंतर्गत किया गया।

दस लाभार्थी शामिल, पांच की हुई सर्जरी प्रशिक्षण में कुल 10 लाभार्थी शामिल हुए, जिनमें से 5 लाभार्थी सर्जरी के लिए उपयुक्त पाए गए। इनकी सर्जरी दूरबीन विधि द्वारा सफलतापूर्वक की गई। ऑपरेशन के बाद मरीजों को कुछ समय पर्यवेक्षण में रखने के पश्चात छुट्टी दे दी गई। लेप्रोस्कोपिक बंध्याकरण की विशेषता यह है कि यह प्रक्रिया छोटे चीरे से अत्यंत सुरक्षित तरीके से किया जाता है और लाभार्थी अगले ही दिन से सामान्य कार्य करने में सक्षम होते हैं। यह कार्यक्रम अब प्रत्येक सप्ताह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से सरकारी महिला चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में निश्चेतक डॉ. चंदन कुमार झा, सिस्टर स्नेह लता, सरिता, नंदिनी सृष्टि, ब्रदर नीरज, माधव, पीएसआई के संतोष समेत समस्त ऑपरेशन थिएटर कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।