घर में घुसकर नगदी चुरा ले गए चोर
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में चोरों ने एक घर में घुसकर 45 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। घटना के समय माजिद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आंगन में सो रहा था। माजिद ने पुलिस को सूचना दी और जांच जारी...

फर्रुखाबाद। घर में घुसकर कर चोर नगदी चुरा ले गए घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। थाना कादरीगेट के ग्राम पपियापुर निवासी माजिद मजदूरी का कार्य करता है। माजिद ने बताया कि बीती रात वह अपने घर के आंगन में पत्नी शमां परवीन व बच्चों के साथ लेटा था। उसके कमरों में दरवाजा नहीं लगे हैं। देर रात पत्नी जागी तो उसे चोरी की जानकारी हुई। माजिद ने बताया कि चोरों ने उसके कमरें में रखे बक्से और अलमारी को तोडक़र लगभग 45 हजार की नकदी, चांदी व सोने के जेबर चोरी कर लिये। माजिद ने आईटीआई पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर आकर जाँच की। आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है जाँच की जा रही है। जाँच के बाद कार्यवाही होगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।