मजदूर दिवस पर मजदूरों को दी श्रद्धांजलि
जोड़ापोखर में बीसीसीएल लोदना एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में मजदूर दिवस पर अधिकारियों और श्रमिक संगठनों ने मजदूर की मूर्ति पर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि एजीएम परवेज आलम ने मजदूरों के अधिकारों की बात की,...

जोड़ापोखर। बीसीसीएल लोदना एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में स्थित मजदूर की मूर्ति पर मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को अधिकारियों एवम श्रमिक संगठनों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि एजीएम परवेज आलम ने कहा कि पूर्व में अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों का खून बहा था। तभी से ही दुनिया की तमाम कम्पनियों द्वारा मजदूरों से 12 घंटे के बदले 8 घंटे ही काम की शुरुआत हुई हैं। जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में देश की तमाम आउट सोसिग कंपनियां फिर से मजदूरों से 12 घंटे काम लेकर कम वेतन दे रही है।
सभी मजदूरों एवम तमाम श्रमिक संगठनों को एक मंच पर आकर पूरे देश में एक साथ आंदोलन करने की जरूरत है। श्रद्धाजंलि देने वाले में महाप्रबंधक पीएस शिव प्रताप सिंह, सरोज बनर्जी, रामजी पांडेय, इस्माइल मल्लिक आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।