धूमधाम से मनाया महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव
भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान तानिया जलाल को महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने छात्रों को...
भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान तानिया जलाल को महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा पुरस्कार दिया गया। गुरूवार दोपहर को आयोजित वार्षिकोत्सव का आरंभ मुख्य अतिथि मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी एस नेगी और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्राचार्य प्रो. अरविंद सिंह ने अतिथियों का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।
वहीं राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डी एस नेगी ने छात्र छात्राओं को नशीले पदार्थों से दूर रहने और देश के लिए आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ ही देश भक्ति व गढ़वाली, कुमांऊनी गानों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।