small and big size residential GDA plots scheme will come soon in Nandgram Ghaziabad NCR NCR में आएगी छोटे-बड़े रिहायशी प्लॉटों की स्कीम, कहां और किस साइज के होंगे प्लॉट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newssmall and big size residential GDA plots scheme will come soon in Nandgram Ghaziabad NCR

NCR में आएगी छोटे-बड़े रिहायशी प्लॉटों की स्कीम, कहां और किस साइज के होंगे प्लॉट

एनसीआर में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जीडीए की गाजियाबाद के नंदग्राम में प्लॉट की योजना लाने की तैयारी है। जीडीए ने यहां खाली पड़ी करीब आठ हजार वर्ग मीटर जमीन का लेआउट प्लान पूरी तरह तैयार कर लिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
NCR में आएगी छोटे-बड़े रिहायशी प्लॉटों की स्कीम, कहां और किस साइज के होंगे प्लॉट

एनसीआर में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जीडीए की गाजियाबाद के नंदग्राम में प्लॉट की योजना लाने की तैयारी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने यहां खाली पड़ी करीब आठ हजार वर्ग मीटर जमीन का लेआउट प्लान पूरी तरह तैयार कर लिया है। इसमें 60 वर्गमीटर से लेकर 217 वर्गमीटर तक के सौ से अधिक प्लॉट सर्जित किए गए हैं। अब इन्हें बेचने की योजना बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:NCR में आसमान पर पहुंचे जमीन के दाम, 19 सेक्टरों में घर खरीदना सबसे अधिक महंगा

जीडीए अपनी योजनाओं में अधिग्रहण जमीन की तुलना में विकसित भूमि की जांच कर रहा है। साथ ही शेष बची जमीन की स्थिति देखी जा रही है, ताकि उसका उपयोग किया जा सके। पिछले दिनों प्राधिकरण टीम को जांच के दौरान नंदग्राम योजना के खसरा संख्या 96 व 97 की जमीन खाली मिली थी। हालांकि इस जमीन पर अतिक्रमण व कब्जा था। फिर प्राधिकरण टीम ने इसे कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन की फाइल संपत्ति व नियोजन अनुभाग को भेजी गई, जिससे इसका क्षेत्रफल पता चल सके। यह जमीन करीब आठ हजार वर्ग मीटर है, जिसका लेआउट तैयार किया गया है।

जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इसका लेआउट तैयार कर लिया है, जिसमें सौ से अधिक प्लॉट तैयार किए गए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रफल के है। साथ ही हरियाली से लेकर सड़कों की चौड़ाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में तुलसी निकेतन के फ्लैटों की जगह मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाएगा GDA

अब इस क्षेत्र को विकसित करने का प्राधिकरण ने टेंडर निकाला है, ताकि इस क्षेत्र को विकसित करते हुए प्लॉट काटे जा सकें और फिर बेचा जा सके। अधिकारी बताते हैं कि इन प्लॉटों को बेचकर प्राधिकरण को ढाई सौ करोड़ से अधिक की आय होने का अनुमान है।

छोटे-बड़े सभी तरह के प्लॉट शामिल

तैयार लेआउट के अनुसार, यहां सभी छोटे बड़े प्लॉट शामिल हैं। इसमें मुख्य रूप से 60 वर्ग मीटर, 90 वर्ग मीटर, 112 वर्ग मीटर, 160 वर्ग मीटर, 180 वर्ग मीटर 217 वर्ग मीटर आदि क्षेत्रफल के प्लॉट हैं। इन प्लॉटों की संख्या सौ से अधिक बताई जा रही है। इसके साथ ही पार्क की भी व्यवस्था की गई है। इन प्लॉटों के सामने सड़क भी चौड़ी रखी गई है ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। अधिकारी बताते हैं कि इन प्लॉटों को अगले महीने प्रस्तावित नीलामी में शामिल करने की उम्मीद है।