Domestic Gas Refill Case Inspector Files FIR Against Woman and Auto Driver ऑटो में रिफिल करने के मामले में दो पर रिपोर्ट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDomestic Gas Refill Case Inspector Files FIR Against Woman and Auto Driver

ऑटो में रिफिल करने के मामले में दो पर रिपोर्ट

Kannauj News - गुरसहायगंज, संवाददाता।घरेलू गैस ऑटो में रिफिल करने के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद एक महिला व ऑटो ड्राइवर के विरुद्ध कोतव

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 1 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो में रिफिल करने के मामले में दो पर रिपोर्ट

गुरसहायगंज, संवाददाता। घरेलू गैस ऑटो में रिफिल करने के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद एक महिला व ऑटो ड्राइवर के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिक की दर्ज कराई है। नगर के नंगा पुरवा रोड पर मोहल्ला अफसरी में सड़क के किनारे स्थित एक मकान के सामने ऑटो में गैस रिफिल करते समय 28 अप्रैल को पूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारा था। टीम ने कोतवाली पुलिस को मौके पर बुला कर मामले की छानबीन की। पूर्ति विभाग की टीम में शामिल पूर्ति निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता व पूर्ति लिपिक मोहित कुमार ने मौके पर घरेलू गैस के सात भरे व सात खाली सिलेंडर के अलावा रिफिल व वजन मशीन बरामद की थी।

मौके पर मौजूद महिला व ऑटो ड्राइवर बकार अहमद के बयान भी दर्ज किए थे। मौके पर मिले सिलेंडर व अन्य सामान रिफिल व बजन मशीन को पूर्ति विभाग की टीम ने स्थानीय गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद पूरे मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को प्रेषित की। गुरुवार को मामले में डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के अनुमोदन के बाद कोतवाली पुलिस ने महिला स्वाति व ऑटो ड्राइवर बकार अहमद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।