RR vs MI IPL 2025 Rajasthan Royals out of playoffs race become second team after csk as mumbai indian beat by 100 runs IPL 2025 में CSK के बाद राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म, मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का 'छक्का', Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs MI IPL 2025 Rajasthan Royals out of playoffs race become second team after csk as mumbai indian beat by 100 runs

IPL 2025 में CSK के बाद राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म, मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का 'छक्का'

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर जारी सीजन में लगातार छठी जीत दर्ज की। राजस्थान आईपीएल 2025 में आठवां मैच गंवाने के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में CSK के बाद राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म, मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का 'छक्का'

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई हैं। बुधवार को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स जारी सीजन से बाहर हो गए थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार छठी जीत दर्ज की। इसके साथ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम 11 मैचों में सात जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की टीम आठवां मैच गंवाने के साथ बाहर हो गई।

शुरुआती पांच मैच में चार हार के साथ शुरुआत करने वाले मुंबई के 11 मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। रॉयल्स की टीम इतने ही मुकाबलों में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है और प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। मुंबई के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कर्ण शर्मा (23 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। रॉयल्स की ओर से सिर्फ जोफ्रा आर्चर (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। कप्तान रियान पराग 16 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे।

राजस्थान रॉयल्स की पारी लड़खड़ाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावर प्ले के भीतर ही 47 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी (00) पारी की चौथी ही गेंद पर दीपक चाहर का शिकार बने। उन्होंने विल जैक्स को कैच थमाया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (13) ने अगले ओवर में बोल्ट पर दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। नितीश राणा (09) भी एक रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चाहर की गेंद पहली स्लिप में रोहित ने उनका कैच टपका दिया।

नितीश हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में बोल्ट की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे। बुमराह ने इसके बाद लगातार गेंदों पर पराग (16) और शिमरोन हेटमायर (00) को पवेलियन भेजा। पराग ने मिड विकेट पर रोहित को कैच थमाया जबकि हेटमार गेंद को सूर्यकुमार के हाथों में खेल गए। रॉयल्स ने पावर प्ले में पांच विकेट पर 62 रन बनाए। शुभम दुबे (15) ने कोर्बिन बॉश पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन हार्दिक की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बोल्ट को आसान कैच थमा बैठे।

ये भी पढ़ें:मुंबई के मैच में फिर अंपायरिंग पर उठे सवाल, 15 सेकंड के बाद रोहित ने लिया DRS?

ध्रुव जुरेल (11) ने कर्ण पर छक्का मारा लेकिन इसी स्पिनर को वापस कैच देकर पवेलियन लौट जिससे टीम का स्कोर सात विकेट पर 76 रन हो गया। कर्ण ने इसके बाद महेश तीक्षणा (02) और कुमार कार्तिकेय (02) की पारी का भी अंत किया। आर्चर ने बॉश पर लगातार दो छक्कों के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन बोल्ट ने उन्हें बुमराह के हाथों कैच कराके मुंबई को जीत दिलाई।

रोहित और रिकल्टन के बीच शतकीय साझेदारी

पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रिकल्टन और रोहित ने पावरप्ले में 58 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने फजलह फारूकी और तीक्षणा पर चौकों के साथ शुरुआत की जबकि रिकल्टन ने फारूकी की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। रिकल्टन ने जोफ्रा आर्चर की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा और फिर आकाश मधवाल का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया।

रोहित ने कार्तिकेय पर लगातार दो चौके मारे जबकि रिकल्टन ने इस स्पिनर पर छक्के के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मुंबई के रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ। रोहित ने तीक्षणा पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो पिछले चार मैच में उनका तीसरा अर्धशतक है। तीक्षणा ने हालांकि इसी ओवर में रिकेल्टन को बोल्ड करके मुंबई को पहला झटका दिया। सूर्यकुमार ने तीक्षणा पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन रोहित अगले ओवर में पराग की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे।

हार्दिक ने फारूकी पर चौके से खाता खोला जबकि सूर्यकुमार ने भी इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके मारे। सूर्यकुमार ने तीक्षणा और आर्चर पर छक्कों के साथ रन गति में इजाफा किया जबकि हार्दिक ने फारूकी के 18वें ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 21 रन बटोरे। सूर्यकुमार ने पारी की अंतिम गेंद पर मधवाल पर छक्का जड़ा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |