रोहित शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आईपीएल में वह बतौर गेंदबाज ऐसा करिश्मा कर चुके हैं, जिसके लिए अच्छे-अच्छे तरसते हैं। उन्होंने 6 मई 2009 को डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए अपनी मौजूदा टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लिया था। इसके अलावा उन्होंने 38 रन भी बनाए थे। मैच में डेक्कन चार्जर्स जीती थी और रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
आईपीएल में सबसे पहली हैट्रिक का रिकॉर्ड लक्ष्मीपति बालाजी के नाम पर है। 10 मई 2008 को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
आईपीएल का यह 18वां सीजन चल रहा है। अब तक 3 सीजन में सबसे ज्यादा 3-3 हैट्रिक लग चुकी हैं। पहले ही सीजन 2008 मे सबसे पहले लक्ष्मीपति बालाजी, फिर अमित मिश्रा और बाद में मखाया एन्टिनी ने हैट्रिक ली थी। इसी तरह 2009 में भी 3 बार हैट्रिक लगी जिसमें दो बार तो यह कारनामा पंजाब किंग्स के लिए युवराज सिंह ने किया था। उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी हैट्रिक ली थी। इसी तरह 2017 के सीजन में भी एस बद्री, एजे टाय और जयदेव उदानकत ने हैट्रिक ली थी। (तस्वीर अमित मिश्रा की है)
आईपीएल में अब तक 3 सीजन ऐसे रहे हैं जब 2-2 हैट्रिक लगी हैं। 2013, 2014 और 2019 में ऐसा हुआ है। तस्वीर में सैम करन दिख रहे हैं जिन्होंने 2019 में पंजाब किंग्स की तरफ से हैट्रिक ली थी। उस सीजन में दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली थी।
आईपीएल में अब तक 4 सीजन ऐसे रहे हैं जब एक भी हैट्रिक नहीं लग पाई। ये सीजन थे- 2015, 2018, 2020 और 2024। इनके अलावा बाकी सभी 14 सीजन में कम से कम एक हैट्रिक तो जरूर लगी है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अमित मिश्रा टॉप पर हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक हैं। खास बात ये है कि मिश्रा ने ये तीनों ही हैट्रिक अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हुए लगाई हैं। उनके अलावा युवराज सिंह और युजवेंद्र चहल ने भी 2-2 बार हैट्रिक ली है। तस्वीर अमित मिश्रा की है।
आईपीएल के इतिहास में किसी एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा युवराज सिंह ने किया है। ऐसा करने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं। 2009 में उन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए यह कारनामा किया था। 17 साल से उनका यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है।