19-Year-Old Girl Missing in Kanikpur Sada Allegedly Abducted with Cash and Jewelry 5 लाख की नकदी सहित युवती को किया अगवा, मुकदमा , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri News19-Year-Old Girl Missing in Kanikpur Sada Allegedly Abducted with Cash and Jewelry

5 लाख की नकदी सहित युवती को किया अगवा, मुकदमा

Mainpuri News - बरनाहल। थाना क्षेत्र के ग्राम कनिकपुर सादा से 19 वर्षीय युवती लापता हो गई। उसकी तलाश की गई तो पता चला कि गांव का ही युवक उसे अगवा कर ले गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 1 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
5 लाख की नकदी सहित युवती को किया अगवा, मुकदमा

थाना क्षेत्र के ग्राम कनिकपुर सादा से 19 वर्षीय युवती लापता हो गई। उसकी तलाश की गई तो पता चला कि गांव का ही युवक उसे अगवा कर ले गया है। अगवा युवती अपने साथ घर में शादी के लिए रखी 5 लाख रुपये की नकदी और परिवार की महिलाओं के सोने चांदी की आभूषण भी साथ ले गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र ग्राम कनिकपुर सादा निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री 28 अप्रैल की रात अचानक गायब हो गई। उसकी तलाश की गई तो पता चला कि ग्रामवासी रितेश उर्फ नीटू पुत्र नरेंद्र अपनी कार से उसे अगवा कर ले गया है।

जानकारी दी कि उसकी पुत्री उसकी पुत्रवधुओं के सोने चांदी के जेवरात और शादी के लिए रखे 5 लाख रुपये भी साथ ले गई है। ये आरोप भो लगाया कि ग्रामवासी मीना पत्नी राकेश कुमार ने इस घटना में सहयोग किया। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती की तलाश की जा रही है। जल्द उसे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।