दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज में मनाया लेबर डे
मंगलौर, संवाददाता। कस्बे के दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज में गुरुवार को लेबर डे पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारं

कस्बे के दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज में गुरुवार को लेबर डे पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शायर अफजल मंगलौरी और डीएमआईसी ग्रुप के चेयरमैन मनोज शर्मा ने रिबन काट कर किया। विद्यार्थियों ने मजदूरों के महत्व को दर्शाते हुए रंगारंग कार्यक्रम और विचार प्रस्तुत किए। अफजल मंगलौरी ने उत्तराखंड बोर्ड मेरिट में 18वीं रैंक प्राप्त मो. रिहान अंसारी और उसके परिजनों को और बधाई दी। मजदूरों के महत्व पर जोर दिया। पूर्व चेयरमैन मनोज शर्मा ने मुख्यातिथि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा शिजा अंसारी ने किया। इस मौके पर शरद शर्मा, शुभम सिंह, मेघा, कामिनी, कार्तिक, अक्षय, विनीत, अनमोल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।