सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन कराएं: डीएम
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नियमों का पालन सुनिश्चित करने और लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके साथ...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की। बैठक में पिछली समिति की बैठक के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित एंव कम करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन कराएं और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने निर्देशित किया कि दुर्घटना में कमी लाए जाने के लिए ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, ओवर लोड वाहनों, बिना लाइसेंस के वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाए।
उन्होंने नये बनाए जा रहे मार्गों पर मानक के अनुसार रोड सेफ्टी के कार्य कराए जाएं। इसमें लापरवाही कदापि न बरती जाए। उन्होंने परिवहन, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार स्कूलों में स्कूली वाहनों का फिटनेस चेकअप, वाहन चालक का फिटनेस तथा वाहन चालक का चरित्र सत्यापन कराया जाए। डीआईओएस व बीएसए को मार्निंग असेंबली में विद्यालयों में यातायात नियमों एवं रोड सेफ्टी के नियमों एंव रोड सेफ्टी के स्लोगन की जानकारी दी जाए। शहर के मार्गों पर किए गए अतिक्रमणों को हटवाया जाए। उन्होंने सड़क के किनारे रखे गए गिट्टी व मोरंग को हटवाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इनसेट पारदर्शिता के साथ हो नीट परीक्षा नीट परीक्षा चार मई को नौ केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारी को लेकर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ल व एडीएम डॉ सदानंद गुप्त ने ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी पारिदर्शिता के साथ नकल विहीन सकुशल सम्पन्न कराएं। सीडीओ ने कहा कि इसके लिए पर्यवेक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल परीक्षा सम्पादित कराने के लिए पूर्णरूप से जिम्मेदार होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।