मटर चोरी में पकड़े गए पांच शातिर, 17 कुंतल मटर बरामद
Orai News - कालपी में 22 अप्रैल को गल्लामण्डी से चोरी हुई मटर का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 17 कुंतल मटर और दो तमंचे बरामद किए हैं। चोरी की सूचना पर...

कालपी। गल्लामण्डी से 22 अप्रैल को चोरी हुई मटर के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। गैर जनपद के पांच युवकों के साथ एक पिकअप वाहन के एंव 17 कुंतल मटर भी बरामद हुई। इस दौरान उनके पास से दो तमंचे भी मिले है। गल्ला मण्डी स्थित थोक कारोबारी फर्म योगेन्द्र सिंह सुरेन्द्र सिंह की गोदाम से 22 अप्रैल की रात मटर चोरी हो गया था। हालांकि घटना की जानकारी व्यापारी को 23 अप्रैल की सुबह फर्म के मजदूरो ने दी थी। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस को मण्डी समिति की चहारदीवारी के पास मटर की कुछ भरी बोरिया भी मिली थी तथा जांच मे पता चला था कि चोर मटर को किसी चार पहिया वाहन में लादकर ले गये हैं जिसके टायरो के निशान भी खेतो में मिले थे।
इस दौरान व्यापारी ने 70 बोरी मटर चोरी होने की तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। साथ ही पुलिस अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश कुमार ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी टीम को भी लगाया था जिसने मोबाइल सर्विलाँस व नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो के आधार पर चोरो की गतिविधियों की जानकारी शुरू की थी जिसमे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग लगे थे और गुरूवार सुबह कोतवाली प्रभारी परमहँस तिवारी, अतिरिक्त निरीक्षक मुहम्मद अशरफ,एसएसआई राजेश सिंह, राजेश कुमार ने सूचना के आधार पर इमिलिया जाने वाले मार्ग से संदिग्ध रूप से खड़े पिकप वाहन को कब्जे मे लिया था। तलाशी ली तो उसमे मटर की बोरी भरी हुई थी जिस पर पुलिस ने वाहन के साथ मौजूद प्रदीप उर्फ पेठा निवासी मुण्डेरा किन्नर सिंह झीझक थाना मँगललपुर जिला कानपुर देहात, आमिर मुण्डेरा किन्नर सिंह झीँझक थाना मँगलपुर जिला कानपुर देहात के साथ आशीष निवासी भडावल थाना डेरापुर कानपुर देहात तथा अनुज उर्फ अनूप निवासी मुण्डेरा किन्नर सिंह झींझक थाना मंगलपुर कानपुर देहात एवं विक्की निवासी सबरावा थाना महोली जिला सीतापुर को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होने बताया कि उन्होने ही गल्ला मण्डी परिसर स्थित गोदाम से मटर चोरी की थी लेकिन पुलिस की सक्रियता से वह उसे बेच नहीं पाए थे और गुरूवार को उसे बेचने के लिए जा रहे थे लेकिन पकड़ गए। पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहँस तिवारी के अनुसार मय माल पकड़े गए सभी चोर पेशेवर है और प्रदेश के कई थानो पर उनके खिलाफ विभिन्न अपराधो के मामले दर्ज है उनके अनुसार तलाशी में उनके कब्जे से 2 तमंचा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।