इटावा में पीएचसी पर डॉक्टर आने से रोगियों को मिली राहत
Etawah-auraiya News - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से डॉक्टरों की कमी थी, लेकिन अब चिकित्सक भूपेन्द्र सिंह के आने से मरीजों को उपचार मिलना शुरू हो गया है। गांव वालों के चेहरे पर संतोष नजर आया, लेकिन इमारत की जर्जर...

अर्से बदहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक आ गए जिससे काफी समय से खाली पड़े इस केंद्र में अब मरीजों को इलाज मिलने से बड़ी राहत मिल गई है। गुरुवार को चिकित्सक भूपेन्द्र सिंह उपस्थित मिले जो मरीजों का इलाज करते दिखे, जिससे दवा लेने आए गांव वालों के चेहरों पर संतोष झलकता दिखा, केंद्र पर सफाई बेहतर मिली। जर्जर होती इमारत अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। टूटी खिड़कियां, खराब लाइटें और मरम्मत के अभाव में कई हिस्से बदहाल हालत में हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अमित दीक्षित ने बताया कि पाली खुर्द पीएचसी पर अभी डॉक्टर की नियमित तैनाती नहीं की गई है, व्यवस्था के रूप में किसी ना किसी चिकित्सक को वहां भेज दिया जाता है जिससे मरीजों का समुचित इलाज होता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।