हरि बिहार में बूस्टर-डिस्पोजल बदहाल, लोग परेशान
बल्लभगढ के हरि बिहार कॉलोनी में 15 साल पुरानी पानी की टंकी का कनेक्शन अब तक नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने बूस्टर और डिस्पोजल पर अतिक्रमण किया हुआ है। डिस्पोजल की मोटरें खराब हैं और पानी लीक हो रहा है।...
बल्लभगढ, संवाददाता। शहर के हरि बिहार कॉलोनी में बना पानी का बूस्टर और डिस्पोजल बदहाल है। लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ हैं। डिस्पोजल की मोटरों से पानी लीकेंज हो रहा है। करीब 15 साल पहले सीमेंटिड पानी की टंकी का कनेक्शन आज तक नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि पानी की टंकी को करीब 15 साल पहले जवाहर लाल नेहरू अर्बन मिशन योजना के तहत बनवाया गया, लेकिन आज तक किसी प्रकार का कोई कनेक्शन नहीं हुआ है। अधिकारी दावा करते हैं कि उनके पास पानी की कमी हैं, इस कारण कनेक्शन आज तक नहीं हो पाया है। 40 लाख लीटर का पानी का बूस्टर हैं।
लोग सवाल कर रहे हैं कि पानी की आपूर्ति इतने साल बाद क्यों नहीं हुई। निगम अधिकारियों का भी मानना है कि टंकी शुरू हो जाती तो आदर्श नगर, सुभाष कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी सहित आसपास की कॉलोनियों के लोगों को पानी आपूर्र्ति के लिए मोटर चलाने की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही अधिकारियों का दावा है कि यह टंकी आज तक निगम प्रशासन के सुपुर्द नहीं की गई है। मामले में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान कई बार फोन किया गया, लेकिन अधिकारी ने फोन नहीं उठाया और उसके बाद मैसेज भी किया गया। उसका भी उन्होंने जवाब नहीं दिया। बूस्टर व डिस्पोजल की जमीन पर अतिक्रमण आरोप है कि पानी के बूस्टर व डिस्पोजल की जमीन पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। इस जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से पशु भी बांधे हुए हैं। इतना ही नहीं घोड़ी बग्गी वाले ने भी अपनी बग्गी व घोड़े उक्त परिसर में बांधे हुए है। बहरहाल, लोगों का आरोप है कि निगम अधिकारी पिछले काफी दिनों से मौके की देखभाल तक करने नहीं आएं हैं। डिस्पोजल की हालत भी दयनीय हरिबिहार में बने डिस्पोजल की हालत भी बेकार है। पानी खीचने वाली दो मोटर खराब हैं। एक मोटर के आसपास से भारी मात्रा में गंदा पानी निकल रहा है। मौके पर मौजूद कर्मचारी ने यह भी बताया कि ठेका खत्म हो चुका है। इसी कारण जरनेटर चलाने के लिए डीजल के लिए पैसे तक नहीं मिल रहे हैं। इसके आसपास गंदगी काफी फैली हुई थी। डिस्पोजल की क्षमता 7 एमएलडी है। पार्षद जयप्रकाश का कहना है कि हरि बिहार में पानी की टंकी शुरू करने की योजना है। पानी की कमी हैं, जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा। अतिक्रमण व सफाई के लिए अधिकारियों से कहा गया है। जिसे जल्द ही साफ कर पार्क बनाया जाएगा। इसकी चारदीवारी भी कराई जाएगी। डिस्पोजल की मोटर खराब है इसकी जानकारी नही है। जल्द ही मौके पर जांच कराकर मोटर दुरुस्त करा दी जाएगी। - असरखान, एसडीओ, एफएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।