इटावा में ढेचा की बुवाई कर खेत की बढ़ाए उर्वरा शक्ति
Etawah-auraiya News - किसान ढेचा की बुवाई करके खेतों में हरियाली ला सकते हैं। हरी खाद के रूप में ढेचा का उपयोग उर्वरा शक्ति बढ़ाने में मदद करता है। किसानों को 50% सब्सिडी पर बीज दिया जाएगा, जिसमें एक किसान को 80 किलोग्राम...

खेतों में ढेचा की बुवाई कर किसान हरियाली ला सकते हैं। उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए हरी खाद बहुत उपयोगी रहती है ढेचा के पौधा को काटकर खेत में ही पलट कर उपयोग में लाते हैं किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी पर बीज वितरित किया जाएगा एक किसान को दो हेक्टेयर भूमि में बुवाई का लाभ मिलेगा। यह जानकारी ब्लॉक महेवा के सहायक विकास अधिकारी कृषि हर्ष कुमार ने देते हुए किसानों को ढेचा का बीज वितरण किया। 116.85 रुपए प्रति किलो की दर से बीज का मूल्य निर्धारित है इसमें 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी एक किसान को 80 किलोग्राम बीज दो हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि के लिए दिया जाएगा।
बीज भंडार प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि किसान आधार कार्ड व खतौनी लेकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।