E-Rickshaw Accident Claims Life of 70-Year-Old Woman Returning Home from Field ई-रिक्शा की टक्कर से वृद्धा की मौत, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsE-Rickshaw Accident Claims Life of 70-Year-Old Woman Returning Home from Field

ई-रिक्शा की टक्कर से वृद्धा की मौत

Banda News - बांदा में एक 70 वर्षीय वृद्धा खेत से घर लौटते समय पीछे से तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 1 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा की टक्कर से वृद्धा की मौत

बांदा। संवाददाता अतर्रा में खेत से फसल समेटकर पैदल घर लौट रही वृद्धा को पीछे से ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा ग्रामीण के मजरा भोड़ापुरवा निवासी 70 वर्षीय दुजिया खेत से काम करके बुधवार शाम अपने घर जा रही थी। अतर्रा-नरैनी मार्ग पर पीछे से आए तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान गुरुवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। बेटे शिव सहाय ने बताया कि मां खेत में भूसा भरवाने गई थी। शाम को लौटते वक्त यह हादसा हो गया है। थाना प्रभारी अतर्रा आनंद कुमार ने बताया कि महिला की मृत्यु की सूचना मिली है। मृतका के घरवाले से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।