सात दिन में रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी, काम पर लौटे फार्मासिस्ट
Fatehpur News - फालोअप.....सात दिन में रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी, काम पर लौटे फार्मासिस्टसात दिन में रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी, काम पर लौटे फार्मासिस्टसात दिन में रिपोर्ट सौं

फतेहपुर। मेडिकल कालेज में छात्रों और फार्मासिस्ट के बीच हुई मारपीट के मामले में प्राचार्य ने प्रकरण की जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपेगी। वहीं बुधवार को मामले में फार्मासिस्ट की तहरीर पर तीन नामजद सहित छह छात्रों पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हड़ताल पर गए फार्मासिस्ट काम पर लौट आए। फार्मासिस्टों ने कहा कि मानवीय आधार पर वह लोग काम पर लौटे हैं। आरोपी छात्रों पर कठोर कार्रवाई न हुई तो वह आगे भी आंदोलन के लिये बाध्य होगें। बता दें कि मंगलवार को मलवां थाने के अल्लीपुर स्थित शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कालेज में दवा बदलने को लेकर एमबीबीएस छात्रों और संविदा फार्मासिस्टों के बीच विवाद हो गया था।
इस विवाद में छात्रों ने संविदा कर्मियों की पिटाई कर दी। एमबीबीएस छात्र ओपीडी में दवा लेने गए थे। फार्मेसी में तैनात संविदाकर्मी ने मांगी गई दवा के बदले दूसरी दवा दे दी। छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि दवा नहीं है तो मना कर देते, बदलकर क्यों दे रहे हैं। संविदा कर्मियों के सुपरवाइजर अनुराग ने बताया कि करीब 200-250 छात्रों ने मिलकर कर्मचारियों से मारपीट की। इस घटना में तीन-चार संविदाकर्मी घायल हो गए। घायल कर्मी राजेंद्र सिंह और विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि मेडिकल छात्र अक्सर अभद्र व्यवहार करते हैं। घटना के बाद नाराज संविदा कर्मियों ने काम का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने प्राचार्य डॉ. आर.पी. सिंह से कार्रवाई की मांग की। बुधवार को संविदाकर्मियों ने मलवां थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि फार्मासिस्ट रागेन्द्र प्रताप की शिकायत पर छात्र नीरज, अमित तिवारी और मनीष कुमार समेत तीन अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।