Devotees Pray to Eradicate Terrorism During Maa Pitambara Devi s Festival देवी मां से आतंकवाद जड़ से समाप्त करने की हुई प्रार्थना, Auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsDevotees Pray to Eradicate Terrorism During Maa Pitambara Devi s Festival

देवी मां से आतंकवाद जड़ से समाप्त करने की हुई प्रार्थना

Auraiya News - फतेहपुर के बिन्दकी नगर में मां पीतांबरा देवी के प्रकट उत्सव पर श्रद्धांलुओं ने पूजा अर्चना की और आतंकवाद के खिलाफ प्रार्थना की। श्री हनुमान मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 2 May 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
देवी मां से आतंकवाद जड़ से समाप्त करने की हुई प्रार्थना

फतेहपुर, संवाददाता बिन्दकी नगर में मां पीतांबरा देवी के प्रकट उत्सव के मौके पर पूजा अर्चना और आरती कर श्रद्धांलुओं ne मां देवी से देश से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की प्रार्थना की। मुगल रोड नगर पालिका भवन के बगल में स्थित श्री हनुमान मंदिर में मां पीतांबरा देवी का प्रकट उत्सव मनाया गया। पूजा अर्चना की गई तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक आशीष साहू ने बताया कि मां पीतांबरा देवी का प्रकट उत्सव मनाया गया है जिसमें पूजा अर्चना कर भंडारा किया गया। इस मौके पर हम लोगों ने मां पीतांबरा देवी से आतंकवाद को देश से जड़ से समाप्त करने की प्रार्थना की है।

ताकि पहलगाम जैसी घटनाएं देश में ना हो जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई है। मां पीतांबरा देवी प्रकट उत्सव कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल भिन्न की प्रभारी मंजू शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह बऊआ के अलावा श्याम जी ओमर आशीष साहू राहुल गुप्ता दुर्गेश हर्षित गुप्ता आलोक साहू राजू गुप्ता देवानंद ओम जी हिंदू सौरभ बाजपेई हरि कृष्ण ओमर सत्य प्रकाश साहू आशुतोष निहाल निलेश मोना ओमर अनूप गुप्ता रिंकू तिवारी प्रदीप गुप्ता सुनील तिवारी अवधेश मोदी तथा निक्की सहित तमाम लोग मौजूद है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।