सात करोड़ 18 लाख से समुखा में बनेगा स्टेडियम
Hardoi News - खेलो इंडिया योजना के तहत हरदोई के समुखा में स्टेडियम बनाने का रास्ता साफ हो गया है। युवा कल्याण विभाग ने संशोधित प्रस्ताव भेजा है, जिसमें 7.18 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिला प्रशासन ने स्टेडियम के लिए...

हरदोई, संवाददाता। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेल से संबंधित सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में समुखा में स्टेडियम बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। स्टेडियम निर्माण को लेकर युवा कल्याण विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को खेल विकास विभाग-युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रमुख सचिव ने माधौगंज विकास खंड के समुखा में बनाए जाने वाले स्टेडियम का संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है। स्डेटियम के निर्माण में सात 7.18 करोड़ रुपये लगेंगे। युवा कल्याण विभाग की ओर से समुखा में स्टेडियम बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया था। जिला प्रशासन की ओर से स्टेडियम के लिए नि:शुल्क भूमि भी उपलब्ध करवा दी गई थी।
लगभग पांच करोड़ रुपये से बनाए जाने वाले स्टेडियम के निर्माण के लिए युवा कल्याण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया था। हालांकि संशोधित गाइड लाइन के अनुरूप प्रस्ताव न होने के कारण स्टेडियम निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृति नहीं हो सकी थी। जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से एक बार फिर से समुखा स्टेडियम की फाइल चल पड़ी है। केंद्रीय खेल मंत्रालय के निर्देश पर शासन स्तर से सात करोड़ 18 लाख 28 हजार रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम बनाए जाने के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने आगणन तैयार किया है, धनराशि आवंटित होते ही स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। खेलकूद की गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा जनपद में एक स्टेडियम व छह मिनी स्टेडियम से खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीतापुर मार्ग पर स्थित स्टेडियम खेल कूद की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है, वहीं टोंडरपुर विकास खंड की कोठिला, कछौना की गौसगंज, पिहानी की करीमनगर व मल्लावां की मेंहदीखेड़ा ग्राम पंचायतों में युवा कल्याण विभाग के मिनी स्टेडियम बने हुए हैं। बीते दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री घोषणा से शाहाबाद की ककरघटा एवं खेलो इंडिया से टड़ियावां के कोटरा में मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, जिनका कार्य लगभग पूर्ण हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।