NEET UG 2025: एनटीए ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से 120 फर्जी लीक अकाउंट्स हटाने को कहा है
नीट यूजी एग्जाम 4 मई को आयोजित होने वाला है, इसके लिए 550 शहरों में 5000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एग्जाम से ठीक पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से 120 अकाउंट्स को हटाने को कहा है, जो पेपर लीक से जुड़ी फर्जी खबरें फैला रहे हैं।

नीट यूजी एग्जाम 4 मई को आयोजित होने वाला है, इसके लिए 550 शहरों में 5000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एग्जाम से ठीक पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से 120 अकाउंट्स को हटाने को कहा है, जो पेपर लीक से जुड़ी फर्जी खबरें फैला रहे हैं।
एनटीए के सूत्रों ने बताया कि अपने नए लॉन्च किए गए संदिग्ध दावों की रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिए उन्हें कई इनपुट मिले हैं। इन इनपुट पर कार्रवाई करते हुए एनटीए ने परीक्षा से संबंधित फर्जी बयानों को आगे बढ़ाने वाले 106 टेलीग्राम चैनलों और 16 इंस्टाग्राम अकाउंट की पहचान की है। इस समय एनटीए यह कदम गलत सूचनाओं पर एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है। दरअसल इन फर्जी सूचनाओं का उद्देश्य नेशनल लेवल की मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम से पहले उम्मीदवारों को गुमराह करना और दहशत पैदा करना है।
सूत्रों ने कहा, ये चैनल नीट यूजी 2025 के प्रश्नपत्र तक पहुंच का झूठा दावा किया और छात्रों को गुमराह कर रहे थे। ऐसे सभी मामलों को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) को भेज दिया गया है।
यही वजह है कि एनटीए ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से तुरंत प्रभाव से इन चैनलों को हटाने के बारे में कहा, जिससे गलत जानकारी ना फैले और स्टूडेंट्स पैनिक ना हो। टेकडाउन के अनुरोध करने के अलावा, एनटीए ने दोनों प्लेटफॉर्म से इन ग्रुप के पीछे के एडमिन की डिटेल्स शेयर करने को भी कहा है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
26 अप्रैल को लॉन्च किए गए इस पोर्टल को पहले ही 1,500 से ज़्यादा सबमिशन मिल चुके हैं, उनमें से अधिकतर टेलीग्राम-आधारित फर्जी लीक दावों से जुड़े हैं। एजेंसी ने जनता से तीन तरह के उल्लंघनों की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।