Bihar Cricket Association Under 16 Selection Trials Held with Over 200 Players Participating सलेक्शन ट्रायल में 200 से अधिक खिलाड़ी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Cricket Association Under 16 Selection Trials Held with Over 200 Players Participating

सलेक्शन ट्रायल में 200 से अधिक खिलाड़ी

बीसीए श्यामल सिंह अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला टीम के गठन हेतु चयन ट्रायल का आयोजन शुक्रवार को उलाव स्थित अशोका क्रिकेट एकेडमी में हुआ। चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर राम विनीत शरण शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 2 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
सलेक्शन ट्रायल में 200 से अधिक खिलाड़ी

बीहट,निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले होने वाले बीसीए श्यामल सिंह अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला टीम के गठन के लिए शुक्रवार को सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया। उलाव स्थित अशोका क्रिकेट एकेडमी में शुरू हुई। चयन प्रक्रिया के तीन सदस्यीय चयन समिति की देखरेख में खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले रहे हैं। चयन समिति में बेगूसराय के पूर्व क्रिकेटर राम विनीत शरण, मुरारी कुमार और दानिश आलम शामिल है। ट्रायल के संयोजक प्रतीक भानु व बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि ट्रायल में पूरे जिले से 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।

दो दिनों के ट्रायल के बाद 25 खिलाड़ियों का चयन जिला टीम के गठन के लिए किया जाएगा। चयनित 25 खिलाड़ियों का सलेक्शन ट्रायल मैच बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित होगी और उसके बाद 16 सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा। ट्रायल में 200 से अधिक खिलाड़ियों का शामिल होना जिला क्रिकेट संघ के विस्तार का परिचायक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।