दर्जन भर गांवों में आज बिजली नहीं आएगी
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। शनिवार को 11केवी धर्मपुर से जुड़े दर्जन भर

बलरामपुर, संवाददाता। शनिवार को 11केवी धर्मपुर से जुड़े दर्जन भर गांवों में प्रात: दस से अपरान्ह दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। लाइन पर अनुरक्षण कार्य होना है। धर्मपुर, नहरबालागंज, बलुहा, गर्ल्स इंटर कॉलेज, देवी दयाल तिराहा, टेढ़ी बाजार, गदुरहवा, पानी टंकी व निबकौनी की बिजली बंद रहेगी। इसी तरह 11केवी नारायनपुर से जुड़े गांवों में रविवार से सात मई तक प्रात: दस से शाम चार बजे तक अनुरक्षण कार्य के चलते बिजली बंद रहेगी। चार व सात मई को सिरसिया, कोयलरा, भलुहिया, बेलवा दुअरिया, कोयलिहा, विशालपुर, दल्लीपुर, हासडीह, शंकरपुर, भटपुरवा, अर्जुनपुर, खुटेहना, बेलवा विनोहनी व मिश्रौलिया गांव में बिजली कटौती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।