प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लाभुकों से 12 लाख रुपए अवैध वसूली का मामला उठाया
बलिया में डीएम ने किया अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठकर्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला शुक्रवार को बलिया पहुंचे जहां उन्होंने प्रखंड परिसर स्थित सभागार

बलिया, एक संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला शुक्रवार को बलिया पहुंचे जहां उन्होंने प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। बैठक में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार यादव के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 6 में विकास मित्र के द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाभुकों से 12 लाख रुपए अवैध वसूली का मामला उठाया और इससे संबंधित आवेदन भी डीएम को दिए गए। सुमित कुमार के द्वारा लखमिनिया रेलवे स्टेशन से उत्तर मथुरापुर में चल रहे रेड लाइट एरिया को बंद कराने की मांग की।
नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड 4 के वार्ड पार्षद गौरव कुमार ने कहा कि बड़ी बलिया में 16 कट्ठा गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि बड़ी बलिया में महादलित समुदाय के 21 लोगों को 1991 में जमीन का पर्चा दिया गया लेकिन आज तक दखल कब्जा नहीं दिलाया गया है। वहीं, प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोखरिया की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग भी की गई। इस संबंध में डीएम ने बताया कि बलिया अनुमंडल जिले के लिए अहम है। यहां के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोगों ने कार्य योजना बना ली है। बैठक में जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही, क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बलिया अनुमंडल जिले के अग्रणी अनुमंडल में शामिल होगा। उन्होंने बताया की साहेबपुर कमाल में जगह चिन्हित किया जा रहा है। ताकि गंगा के पानी को स्वच्छ बनाकर लोगों को पीने के लिए सप्लाई किया जाएगा। समीक्षा बैठक में एसडीओ रोहित कुमार, बीडीओ सन्नी कुमार, सीओ रवि कुमार, अनुमंडल कृषि अधिकारी स्नेहा चौधरी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार, विद्युत कंपनी के एसडीओ उमाशंकर पासवान, व्यापार मंडल प्रबंधक सुबोध कुमार, मुख्य पार्षद मो. जमाल उद्दीन, उपमुख पार्षद स्वीटी देवी, प्रखंड प्रमुख ममता देवी, उप प्रमुख सच्चिदानंद पासवान, मुखिया कुमारेश यादव, कृष्ण कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अविनाश कुमार, गौरव कुमार, जदयू जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, जदयू नेता मुन्ना पटेल पंचायत समिति सदस्य भाग्यश्री बाला सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।