दिल्ली एयरपोर्ट पर भी दिखा खराब मौसम का असर, 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी; एडवाइजरी जारी
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई। तेज बारिश और तूफानी हवाओं का असर दिल्ली एयपोर्ट पर भी देखने को मिला है। इस दौरान दिल्ली की कई फ्लाइट्स में देरी हुई है और तीन को दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई। भारी बारिश और तेज हवा के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान दिल्ली आने वाली और जाने वाली 100 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई है। आईजीआई एयपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की तीन फ्लाइट्स को दो अलग शहरों के लिए भी डायवर्ट किया गया है। दिल्ली का मौसम के अचानक बदलने के कारण भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इस दौरान दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव और पेड़ उखड़ने की सूचना मिली है।
दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं। एअर इंडिया ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।
खराब मौसम को देखते हुए एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए एयरलाइंस ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले वो अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें। इस मामले में इंडिगो ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है। इंडिगो ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में आंधी-तूफान को लेकर पूर्वानुमान है। ऐसे में बदलती मौसम की स्थिति को देखते हुए फ्लाइट के संचालन में देरी हो सकती है और फ्लाइट के शेड्यूल में बदलवा किया जा सकता है।
एडवाइजरी जारी करते हुए इंडिगो ने कहा कि यात्रा के लिए निकलने से पहले फ्लाइट के स्टेटस की जांच कर लें और एयपोर्ट के लिए समय से पहले निकलें, क्योंकि खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग पर लोगों को ट्रैफिक और बाकी मौसमी परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है।
खराब मौसम को देखते हुए एयर इंडिया ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के कारण उत्तर भारत के कई शहरों में मौसम खराब है। खराब मौसम ने उड़ानों के संचालन को भी प्रभावित किया है। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली आने और दिल्ली से जाने वाली उनकी उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। ये फ्लाइट्स देरी से चल रह रही हैं।