UP Mathura Kalpataru Company cases in Goa thug 2 thousand people offering double money यूपी ही नहीं गोवा में भी कल्पतरु कंपनी ने की ठगी, दो हजार लोगों को लूटने के आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Mathura Kalpataru Company cases in Goa thug 2 thousand people offering double money

यूपी ही नहीं गोवा में भी कल्पतरु कंपनी ने की ठगी, दो हजार लोगों को लूटने के आरोप

यूपी की कल्पतरु ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी, निदेशक पर विभिन्न मामले में ठगी के आरोप हैं। गोवा में कल्पतरु कंपनी के एमडी समेत आधा दर्जन से अधिक निदेशक आदि के खिलाफ करीब दो हजार लोगों ने पांच साल में रकम दो गुना करने के नाम पर 10 करोड़ से अधिक रकम लेकर वापस न करने के आरोप में 1500 शिकायतें की थीं।

Srishti Kunj मोहनश्याम रावत, मथुराFri, 2 May 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
यूपी ही नहीं गोवा में भी कल्पतरु कंपनी ने की ठगी, दो हजार लोगों को लूटने के आरोप

यूपी की कल्पतरु ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी, निदेशक आदि पर मथुरा और यूपी में ही नहीं अन्य कई प्रांतों में लोगों से विभिन्न मामले में ठगी के आरोप हैं। अब नया मामला गोवा का प्रकाश में आया है। गोवा में कल्पतरु कंपनी के एमडी समेत आधा दर्जन से अधिक निदेशक आदि के खिलाफ करीब दो हजार लोगों ने पांच साल में रकम दो गुना करने के नाम पर 10 करोड़ से अधिक रकम लेकर वापस न करने के आरोप में 1500 शिकायतें की थीं। पणजी पुलिस स्टेट कंपलेंट के रूप में एफआईआर दर्ज कर विवेचना कर रही है। पिछले सप्ताह मथुरा आयी गोवा पुलिस टीम कल्पतरु ग्रुप के एमडी जेकेएस राणा का मृत्यु प्रमाण पत्र ले गयी है और नामजदों को बी-वारंट पर ले जाने की तैयारी कर रही है, ताकि इनसे पूछताछ कर विवेचना आगे बढ़ाई जा सके।

बताते चलें कि भले ही मथुरा क्राइम ब्रांच टीम ने सैकडों लोगों के साथ चिटफंड, एफडी और फ्लैट, विला के नाम पर की गयी करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामलों में नौ साल बाद विवेचना पूरी करते हुए चार्जशीट लगा दी है। ग्रुप एमडी जय किशन सिंह राणा समेत 11 के खिलाफ गोवा में रकम दोगुना करने के मामले में करीब दो हजार लोगों ने 1500 शिकायतें की हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पणजी में वर्ष 2019 में कल्पतरु बिल्डटैंक कॉरपोरेशन लिमिटेड व कनक रीयल टैक इंडिया के नाम पर करीब 10 करोड़ से अधिक रुपये पांच साल में दो गुना करने के नाम पर करीब दो हजार लोगों से लेने के बाद वापस नहीं दिये। इस पर पीड़ितों ने गोवा में करीब 1500 कंपलेंट दर्ज कराई थीं।

ये भी पढ़ें:घर में घुस कर नाबालिग बच्ची से रेप, जान से मारने की धमकी देकर डराया

गोवा पुलिस ने इन शिकायतों को स्टेट कंपलेंट के रूप में एकत्रित कर पणजी थाने में कल्पतरु के जेकेएस राणा समेत 11 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी। विवेचना इकोनोमिक औफेंस सैल के उप निरीक्षक परेश रामनाथकर कर रहे हैं। विवेचक रामनाथकर ने बताया कि कल्पतरु ग्रुप के जेकेएस राणा समेत 11 लोगों के खिलाफ करीब दो हजार लोगों की करीब 10 करोड़ से अधिक रकम को को पांच पांच साल साल में में दोगुना दोगुना क करने के नाम पर ठगी करने के आरोप में 1500 शिकायतों को स्टेट कंपलेंट के रूप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी हैं। मामले की विवेचना की जा रही है।

इन प्रांत व जिलों में दर्ज हैं मुकदमे

पुलिस सूत्रों की मानें तो कल्पतरु कंपनी के कर्मियों के खिलाफ प्रयागराज, आगरा, मथुरा, कानपुर, गाजियाबाद के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में तमाम एफआईआर दर्ज हैं।

बी-वारंट पर ले जायेगी गोवा पुलिस

गोवा की इकोनोमिक औफेंस सैल के विवेचक उप निरीक्षक परेश रामनाथकर ने बताया कि प्रकरण की विवेचना की जा रही है। पूछताछ के लिये आरोपियों को बी-वारंट के आधार पर गोवा लाया जायेगा, ताकि इनसे पूछताछ की जा सके।

मथुरा पुलिस के रिकॉर्ड में अभी जिंदा है राणा

भले की कल्पतरु ग्रुप के एमडी जेकेएस राणा की कोरोना काल में मृत्यु होना बताया जा रहा है, इसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी पुलिस के पास है। इसके बावजूद अभी भी पुलिस के रिकॉर्ड में जेकेएस राणा को मृत नहीं माना है। पुलिस जेकेएस राणा की अभी भी तलाश कर रही है।