सात दिन का टाइम टेबल लेकर बैठी पुलिस, भटक रहा दिव्यांग
Hardoi News - हरदोई जिले में एक दिव्यांग व्यक्ति मुनेश्वर को न्याय नहीं मिल रहा है। 26 अप्रैल को उसे गांव के युवक ने पीटा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीली पर्ची मिलने के बावजूद मुनेश्वर परेशान है और पुलिस...

हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में बिलग्राम कोतवाली में हल्का के दरोगा और सिपाही की लापरवाही के चलते दिव्यांग व्यक्ति को न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित मुनेश्वर ने बताया कि वह 70 साल का दिव्यांग है। 26 अप्रैल को गांव के ही युवक ने उसे बेरहमी से पीटा था। मामले की शिकायत हलका के दरोगा और सिपाहियों को भी दी गई। 112 नंबर भी डायल किया गया। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाने पर पीली पर्ची 28 अप्रैल को उसे दे दी गई, उसका मेडिकल कराया गया। मुनेश्वर ने बताया कि पीली पर्ची लिए वह आज भी भटक रहा है।
परेशान करने वाला युवक उसे हैरान कर रहा है। मामले पर हल्का के दरोगा का कहना है सात दिन का समय होता है। समय से पहले निदान हो जाएगा। पीड़ित मुनेश्वर का कहना कि मामला गंभीर होने पर पुलिस सुनती है। तब सात दिन की समय सीमा कहां तक सही है। मामले पर सीओ रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि अगर लापरवाही करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी त्वरित निस्तारण के निर्देश हैं। प्रकरण की वह जांच कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।