Champa Soren Raises Concerns Over Fake Birth Certificates and Bangladeshi Infiltration in Jharkhand पूर्व मुख्यमंत्री ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पर की चर्चा, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsChampa Soren Raises Concerns Over Fake Birth Certificates and Bangladeshi Infiltration in Jharkhand

पूर्व मुख्यमंत्री ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पर की चर्चा

1 मई को चंपाई सोरेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में चाकुलिया क्षेत्र में फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों और बांग्लादेशी घुसपैठ की गंभीरता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनसांख्यिकी में बदलाव का मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 2 May 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व मुख्यमंत्री ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पर की चर्चा

1 मई को बहरागोड़ा के एनएच 18 किनारे स्थित संतोष होटेल के पास फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया। इस दौरान चाकुलिया क्षेत्र में बन रहे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और बांग्लादेशी घुसपैठ की गंभीरता से समीक्षा की गई तथा बदली जनसांख्यिकी पर चिंता जताई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में इन दिनों जनसांख्यिकी में असामान्य बदलाव देखा जा रहा है। इसका मुख्य कारण तेज़ी से हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ है। उन्होंने आगाह किया कि यदि समय रहते समाज को जागरूक नहीं किया गया तो यह विषय एक बड़े जन आंदोलन का रूप ले सकता है।

तीन हजार फर्जी प्रमाणपत्र पर सवाल चंपाई सोरेन ने चाकुलिया में एक विशेष समुदाय के नाम पर तीन हजार से अधिक जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में उस समुदाय की उपस्थिति नगण्य है वहां इतने प्रमाणपत्र बनना अत्यंत चिंताजनक है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मांतरण और घुसपैठ को रोकने के लिए झारखंडभर में व्यापक जन आंदोलन आवश्यक है। बिना जन समर्थन और जन जागरण के इस खतरे को टालना कठिन होगा। बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को जागरूकता फैलाने, तथ्यों को इकट्ठा करने और स्थानीय जनता को इन मुद्दों से अवगत कराने को कहा गया। चंपाई सोरेन ने स्पष्ट किया कि पार्टी इन संवेदनशील मुद्दों को लेकर चुप नहीं बैठ सकती है। इस मौके पर बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू, सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि, सौमित्र ओझा, श्रीबत्स घोष, गौरी शंकर महतो, राजकुमार कर,पिकलू घोष, चंदन सीट, श्याम दे,कृष्णा पाल समेत अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।