उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों ने शहर छोड़ा- होटल बुकिंग कैंसिल, 12 साल की नाबालिग लड़की से रेप के बाद बवाल
नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गुरुवार को मेडिकल कराने के लिए भारी सुरक्षा के बीच हल्द्वानी स्थित बेस अस्पताल लाया गया। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने जैसे-तैसे आरोपी को बेस अस्पताल से निकाल कर कोर्ट में पेशी के लिए जजी परिसर पहुंचाया।

उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार को 12 साल की नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आने के बाद दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण रही। प्रदर्शनकारियों के आह्वान पर तल्लीताल से मल्लीताल तक सभी दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे आदि बंद रहे।
दहशत के कारण अधिकांश पर्यटक तड़के ही होटल से चेकआउट कर गए। यही नहीं, शहर के होटल और होमस्टे की 30% बुकिंग भी रद करा दी गई हैं। बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर के सभी स्कूलों में भी समय से पहले छुट्टी करा दी।
चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
नैनीताल के हर एंट्री प्वाइंट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कड़ी चेकिंग के बाद ही शहर में लोगों को प्रवेश मिला। शहर में बीते बुधवार की रात उस समय तनाव पैदा हो गया, जब 12 साल की एक बच्ची के साथ 65 वर्षीय ठेकेदार उस्मान द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आने पर बवाल मच गया था।
नैनीताल में विभिन्न संगठनों ने बुधवार रात मल्लीताल से कोतवाली तक जुलूस निकाला। समुदाय विशेष की दुकानें बंद कराकर कई लोगों के साथ मारपीट भी हुई। मस्जिद में पथराव शुरू होने पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं थी।
आरोपी को जेल भेजा
एसएसपी पीएन मीणा के अनुसार दुष्कर्म के आरोपी ठेकेदार के खिलाफ बुधवार रात को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार को उसे हल्द्वानी स्थित पॉक्सो कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद बढ़े जनाक्रोश का हाईकोर्ट ने गुरुवार को स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि शहर का माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाए।
आरोपी पर हमला, पुलिस ने बचाया
नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गुरुवार को मेडिकल कराने के लिए भारी सुरक्षा के बीच हल्द्वानी स्थित बेस अस्पताल लाया गया। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने जैसे-तैसे आरोपी को बेस अस्पताल से निकाल कर कोर्ट में पेशी के लिए जजी परिसर पहुंचाया।
आरोपी के यहां पहुंचने की भनक लगी तो अधिवक्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। इस बीच शर्मनाक कृत्य करने के आरोपी पर कुछ अधिवक्ताओं ने हमला कर दिया। बमुश्किल आरोपी को बचाकर पुलिस पॉक्सो कोर्ट ले गई।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी समेत एसओ वनभूलपुरा के अलावा पीएसी और सिविल फोर्स की मौजूदगी में दोपहर करीब 12 बजे दुष्कर्म के आरोपी 65 साल के उस्मान को बेस अस्पताल हल्द्वानी में मेडिकल के लिए लाया गया।
यहां कड़ी सुरक्षा में पुलिस अफसरों और कर्मचारी के घेरे में आरोपी को अस्पताल के कमरे में ले जाया गया। यहां आधा घंटा मेडिकल में लगा। तब तक पुलिस हर एक शख्स की गतिविधियों की निगरानी करती रही।
मेडिकल के बाद सुरक्षा घेरे में ही आरोपी को पुलिस की पिजन वैन में बिठाया गया और सीधा जजी कोर्ट ले जाया गया। यहां आरोपी का वाहन पहुंचते ही अधिवक्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। आरोपी को परिसर में ही घेर लिया और उस पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि एक दो हाथ आरोपी पर पड़ गए थे। पुलिस बमुश्किल आरोपी को बचाकर पॉक्सो कोर्ट तक ले गई। 20 मिनट तक यहां माहौल गर्म रहा। पेशी के बाद जब आरोपी उस्मान को बाहर लाया गया तो अधिवक्ता फिर आग बबूला हो गए और आरोपी पर बरस पड़े।
पुलिस ने मोर्चा संभालकर किसी तरह आरोपी को परिसर से बाहर निकाला। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं नैनीताल की घटना के बाद हल्द्वानी शहर के साथ ही वनभूलपुरा इलाके में दिनभर पुलिस, पीएसी गश्त करती रहीं। खुफिया विभाग भी मामले की पल-पल अपडेट लेता रहा। वनभूलपुरा में हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।