delhi mother and 3 children died due to tree fell on room in thuderstorm दिल्ली में तेज आंधी से उखड़ा पेड़ कमरे के ऊपर गिरा, मां और 3 बच्चों की मलबे में दबने से मौत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi mother and 3 children died due to tree fell on room in thuderstorm

दिल्ली में तेज आंधी से उखड़ा पेड़ कमरे के ऊपर गिरा, मां और 3 बच्चों की मलबे में दबने से मौत

राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में आज बिगड़े मौसम के बीच एक घर की दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां और उसके 3 बच्चे शामिल हैं, जबकि पति को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। राजन शर्माFri, 2 May 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में तेज आंधी से उखड़ा पेड़ कमरे के ऊपर गिरा, मां और 3 बच्चों की मलबे में दबने से मौत

राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में आज अचानक बिगड़े मौसम के बीच एक घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां और उसके 3 बच्चे शामिल हैं, जबकि महिला के पति को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी में अब तक करीब 98 जगहों पर पेड़ गिरने की सूचनाएं मिल चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 5.26 बजे पुलिस को द्वारका इलाके के एक गांव में कमरा ढहने के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां जाने पर पता चला कि द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़ खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया था, जिसकी वजह से कमरा ढह गया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-एनसीआर में खराब मौसम से नुकसान का डर, IMD ने जारी किए अलर्ट और एडवाइजरी

इस घटना में कमरे के अंदर रहने वाले 30 वर्षीय अजय कुशवाह का पूरा परिवार मलबे में दब गया था। राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए पास के राव तुलाराम अस्पताल जाफरपुर कलां में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अजय का इलाज जारी है।

दिल्ली पुलिस बताया, ''द्वारका के खड़खड़ी नहर गांव में आज सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं।''

मृतकों की डिटेल

  1. ज्योति पत्नी अजय उम्र 28 वर्ष

2. आर्यन पुत्र अजय उम्र 7 वर्ष

3. ऋषभ उम्र 5 वर्ष

4. प्रियांश उम्र 7 महीने

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने इस हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ''खड़खड़ी नहर गांव, नजफगढ़ में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है। मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायल व्यक्ति को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस कठिन समय में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।''