Fire Hazard Looms in Bharathna Market Due to Encroachment and Lack of Safety Measures साम्हों में भीड़ भरे बाजारों में नहीं हैं आग से बचाव के इंतजाम, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFire Hazard Looms in Bharathna Market Due to Encroachment and Lack of Safety Measures

साम्हों में भीड़ भरे बाजारों में नहीं हैं आग से बचाव के इंतजाम

Etawah-auraiya News - साम्हों, संवाददाता। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। आग लगने की घटनाएं आए

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 2 May 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
साम्हों में भीड़ भरे बाजारों में नहीं हैं आग से बचाव के इंतजाम

साम्हों, संवाददाता। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। भरथना कस्बे के बाजार में अतिक्रमण के चलते सड़कें संकरी हो गई हैं। अधिकांश निजी प्रतिष्ठानों में व्यापारी अग्निशमन यंत्र का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। बाजार की संकरी गलियों में बड़ी दुकानों के अलावा गोदामें भी हैं। ऐसे में यदि आग की घटना होती है। तो सब कुछ खाक हो जाएगा। भरथना कस्बे में अतिक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिस्पर्धा के चलते व्यापारी अपनी दुकानों को आगे बढ़ाते जा रहे हैं। जिसके चलते सड़कें संकरी हो रही हैं।

फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का पहले ही कब्जा हो चुका है। कस्बे के प्रमुख बाजारों में सैकड़ों दुकानें हैं। जहां प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। छोटी जगह होने के चलते कई दुकानदार दो- तीन मंजिल इमारत बनवा कर वहां कारोबार कर रहे हैं। कई बड़े व्यापारी अपनी गोदाम भी मुख्य बाजार में बनाए हैं। लेकिन फायर ब्रिगेड की ओर से कई बार जागरूक करने के बावजूद व्यापारी दुकानों में आग से बचाव के इंतजाम नहीं कर रहे हैं। अधिकांश निजी प्रतिष्ठानों में अग्निशमन यंत्र नहीं है। ऐसे में यदि भीड़भाड़ वाले इलाके में आग की कोई घटना होती है। तो लेने के देने पड़ जाएंगे। क्योंकि गलियां संकरी होने के चलते वहां तक आग बुझाने की गाड़ी पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। खैर मनाइए कि अब तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। व्यस्ततम बाजारों में यदि आग की घटना हुई। तो जान माल से हाथ धोना पड़ सकता है। इस ओर आला अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।