Government Wheat Purchase Centers Face Challenges Amidst Registration Changes सत्यापन की उलझन से निजात, रजिस्ट्रेशन कराकर तौल बढ़ाई , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsGovernment Wheat Purchase Centers Face Challenges Amidst Registration Changes

सत्यापन की उलझन से निजात, रजिस्ट्रेशन कराकर तौल बढ़ाई

Fatehpur News - -केन्द्रों में पसरा सन्नाटा, गांवों में गेहूं तौल ने पकड़ी रफ्तार -केन्द्रों में पसरा सन्नाटा, गांवों में गेहूं तौल ने पकड़ी रफ्तार -केन्द्रों में पसर

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 1 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
सत्यापन की उलझन से निजात, रजिस्ट्रेशन कराकर तौल बढ़ाई

फतेहपुर। सरकारी केन्द्रों में कागजी झंझट और बाजार के भावों में अंतर से आढ़तों में तौल का दायरा बढ़ा है तो क्रय केन्द्रों में सन्नाटा पसरा है। तौल की रफ्तार को बढ़ाने के लिए सत्यापन की प्रक्रिया से निजात के साथ रजिस्ट्रेशन मात्र से तौल शुरू हो गई है। जबकि अधिकारी किसानों का अनाज तौल कराने के लिए गांव गांव पहुंच रहे हैं। जनपद में संचालित छह एजेंसियों के 71 केंद्रों में 17 मार्च से गेहूं तौल की शुरुआत हुई थी। बाजारों के भाव और समर्थन मूल्य में अंतर के साथ सरकारी केन्द्रों में रजिस्ट्रेशन के बाद सत्यापन प्रक्रिया में चक्कर लगाने से बचने के लिए आढ़तियों को अनाज तौल रहे हैं।

जिसके कारण सरकारी केन्द्रों में लगातार सन्नाटा पसरा रहता है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्रय एजेंसियां गांव गांव जाकर किसानों से गेहूं की खरीद कर रही हैं। अधिकारी गांवों तक पहुंचकर बीस रूपए प्रति कुंतल पल्लेदारी का भाड़ा देकर खरीदी कर रहे हैं। करीब डेढ़ माह बीतने के बाद भी रफ्तार ने जोर नहीं पकड़ी। जिसको लेकर शासन ने बदलाव के साथ किसानों को राहत दी है। अब किसानों को हफ्तों सत्यापन के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा, सीधे रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अनाज की तौल करा सकेंगे। कुंवरपुर रोड नवीन गल्ला मंडी में संचालित गेहूं खरीद केन्द्र में सन्नाटा पसरा है लेकिन अधिकारी जाफराबाद, जनता, फिरोजपुर, फरीदपुर तक पहुंचकर किसानों के अनाज की तौल में जुटे है। गुरूवार को मंडी प्रभारी उस्मान खान मंडराव गांव पहुंचकर किसान अमर बहादुर सिंह के घर से तौल कराई। बताया कि तौल की रफ्तार बढ़ी है, अब किसानों को सत्यापन के लिए भी दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा। आंकड़ों पर एक नजर... 2.19 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल के सापेक्ष 60 फीसदी हो चुकी कटाई 35 हजार एमटी का लक्ष्य 7500 सौ एमटी हो चुकी तौल 71 कुल केन्द्र 6 एजेंसी ------ पिछले वर्ष 66 हजार एमटी का था लक्ष्य 8276 एमटी हुई थी तौल 1641 किसानों से

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।