Youth Assaulted with Casteist Slurs in Ballabgarh Police Initiates Investigation युवक से मारपीट में मुकदमा दर्ज, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsYouth Assaulted with Casteist Slurs in Ballabgarh Police Initiates Investigation

युवक से मारपीट में मुकदमा दर्ज

बल्लभगढ़ के तिरखा कॉलोनी में एक युवक श्रवण कुमार के साथ मारपीट हुई और उसे जातिसूचक गालियां दी गईं। घटना 27 अप्रैल को हुई जब श्रवण बाजार से लौट रहा था। हमलावर मोनू और उसके साथियों ने श्रवण पर हमला किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 1 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
युवक से मारपीट में मुकदमा दर्ज

बल्लभगढ़, संवाददाता। तिरखा कॉलोनी में एक युवक से मारपीट हुई। उसे जातिसूचक गालियां भी दी गईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तिरखा कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे वह बाजार से घर लौट रहा था। तभी उसी की गली में रहने वाले प्रकाश उर्फ मोनू ने उसे आवाज दी और पूछा कि उसकी गाड़ी का शीशा किसने तोड़ा है। श्रवण ने जवाब दिया कि उसे इसकी जानकारी नहीं है। इस पर मोनू गाली-गलौच करने लगा और जातिसूचक शब्द बोलते हुए मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में राजेश पंडित उर्फ राजू लाठी लेकर वहां आ गया।

उसने भी जातिसूचक शब्द कहे और मारने के लिए दौड़ पड़ा। श्रवण किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंचा और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। श्रवण का आरोप है कि घटना के कुछ समय बाद मोनू, उसके पिता अशोक कुमार और आठ अन्य लोग उसके घर पहुंचे। इन सभी ने फिर से जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।