निजीकरण का राग छेड़ बनाया टकराव का वातावरण
Fatehpur News - -बिजली कर्मियों ने बाइक रैली निकाल जताया विरोध -बिजली कर्मियों ने बाइक रैली निकाल जताया विरोध -बिजली कर्मियों ने बाइक रैली निकाल जताया विरोध

फतेहपुर। बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर मुखर हुए विरोध के स्वर थमने का नाम नहीं ले रहे। एक ओर पावर कार्पोरेशन निजीकरण का राग अलाप रहा है तो दूसरी ओर विभागीय कर्मचारी विभिन्न तरीकों से आवाज बुलंद कर निजीकरण किए जाने का विरोध दर्ज करा रहे हैं। गुरुवार को शहर के विभिन्न मार्गों से बिजली कर्मचारियों ने बाइक जुलूस निकालकर नारेबाजी की। बाद में हाईिडल कालोनी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार की शाम विभागीय कर्मचारियों ने हाथो में तख्तियां लेकर बाइक रैली निकाली। जिसके दौरान कर्मचारी आम जनमानस को निजीकरण से होने वाले नुकसान का बखान कर जागरुक कर रहे थे।
बाइक रैली हाइडिल कालोनी से शुरू होकर डाक बंगला, सदर अस्पताल, ज्वालागंज, पीरनपुर, वर्मा तिराहा, पटेल नगर, पत्थरकटा होते हुए वापस हाइडिल कालोनी पहुंची जहां रैली समाप्त कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। संघर्ष समिति के पदाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष विद्युत नियामक आयोग को पत्र लिखकर फर्जी दस्तावेज देने वाले कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन से मीटिंग करने के लिए कह रहे है। लेकिन संघर्ष समिति से वार्ता तक करना जरूरी नहीं समझ रहे। जबकि पूर्व में हुए समझौते में स्पष्ट लिखा है कि बिजली कर्मियों को विश्वास में लिए बिना ऊर्जा क्षेत्र में कोई निजीकरण नहीं किया जाएगा। संघर्ष समिति ने पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष पर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति पैदा करने का आरोप लगाते हुए निजीकरण का राग छेड़कर टकराव का वातावरण बनाने का भी आरोप लगाया। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, महेश चंद्र, अभिनय श्रीवास्तव, आदित्य त्रिपाठी, जितेंद्र मौर्य, प्रमोद कुमार सिंह, विवेक माधुरे, लवकुश मौर्य, सुरेश मौर्य, अतुल सिंह, आदित्य सिंह, जागेश्वर, शुभम कश्यप, राजेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।