NTPC Tanda s Garima Women s Group Hosts Annual Dance Program Nrityanjali गरिमा महिला मंडल ने समारोहपूर्वक मनाया वार्षिक समारोह, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsNTPC Tanda s Garima Women s Group Hosts Annual Dance Program Nrityanjali

गरिमा महिला मंडल ने समारोहपूर्वक मनाया वार्षिक समारोह

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में एनटीपीसी टांडा की गरिमा महिला मंडल ने वार्षिक समारोह 'नृत्यांजलि' का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ मनोरंजक खेलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 1 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
गरिमा महिला मंडल ने समारोहपूर्वक मनाया वार्षिक समारोह

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एनटीपीसी टांडा की गरिमा महिला मंडल ने सरगम ऑडिटोरियम में वार्षिक समारोह नृत्यांजलि का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्ष संघमित्रा परिदा ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वालों का जमकर उत्साहवर्धन किया। गरिमा महिला मंडल अध्यक्षा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन का लगातार सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इसके पश्चात सचिव नीलिमा जैन ने गरिमा महिला मंडल की वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें सामाजिक सेवा के कार्यों और ब्लूमिंग बड्स तथा बाल भवन जैसे शैक्षणिक उपक्रमों के संचालन का उल्लेख किया गया।

नृत्यांजलि थीम पर आधारित कार्यक्रम विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर रहा। गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं ने एनटीपीसी थीम सॉन्ग, रंग-बिरंगे बॉलीवुड फोक डांस और मनमोहक समूह नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि जयदेव परिदा ने गरिमा महिला मंडल के किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और एनटीपीसी समुदाय की सामाजिक व सांस्कृतिक संरचना को मजबूत करने में मंडल की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। बाद में विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण अभय कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।