वाटर वुमन शिप्रा पाठक का हुआ स्वागत
Fatehpur News - फोटो नं. 8 में करते लोग फतेहपुर। प्रयागराज के महाकुम्भ में एक पौधा, एक थाली कार्यक्रम चलाने वाली वाटर वुमेन के रूप में करते लोग फतेहपुर। प्रयागराज के

फतेहपुर। प्रयागराज के महाकुम्भ में एक पौधा, एक थाली कार्यक्रम चलाने वाली वाटर वुमेन के रूप में ख्यातिप्राप्त शिप्रा पाठक का गुरुवार को जिला आगमन हुआ। जिनका लोगों ने फूलमाला के साथ स्वागत किया गया। बताया गया कि खागा तहसील के ग्राम बुदवन में अष्टादश भुजा धारिणी मां दुर्गा मूर्ति स्थापना एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का प्रारंभ 2 मई से होकर 8 मई तक चलेगा। जिसमें वाटर वुमन शिप्रा पाठक भाग लेने आई हैं। जिनका फतेहपुर रेलवे स्टेशन में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मंदिर स्थापना में मुख्य जजमान हनुमंत लाल के साथ ठाकुर संतोष कुमार सिंह, नन्हे, लल्ला ठाकुर, वैभव विक्रम सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, आनछ सिंह की महती भूमिका है।
ठाकुर संतोष कुमार सिंह, प्रोफेसर हरिशंकर सिंह ने कहाकि कलश यात्रा में वाटर वुमन पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है। मीडिया से रूबरू होते हुए वाटर वुमन शिप्रा पाठक ने कहा कि महाकुंभ में एक पौधा एक थाली कार्यक्रम उन्होंने चलाया था। जहां भी जाती हैं लोगों से अपील करती हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।