Villagers Protest Against Proposed Liquor Store in Jollygrant Demand No Opening जौलीग्रांट में शराब की दुकान का विरोध, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsVillagers Protest Against Proposed Liquor Store in Jollygrant Demand No Opening

जौलीग्रांट में शराब की दुकान का विरोध

जौलीग्रांट में ग्रामीणों ने शराब की दुकान के विरोध में धरना दिया। अठूरवाला संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। समिति अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 1 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
जौलीग्रांट में शराब की दुकान का विरोध

जौलीग्रांट में प्रस्तावित शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में शराब का ठेका नहीं खुलने नहीं दिया जाएगा। अठूरवाला संघर्ष समिति के बैनर तले जौलीग्रांट में ग्रामीणों ने धरना दिया। समिति अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि सरकार हर जगह शराब की दुकान खोलना चाह रही है। पहले यह शराब की दुकान रानीपोखरी के बड़कोट में खोली जा रही थी, वहां ग्रामीणों के विरोध के बाद इसे निरस्त किया गया। अब इसे जौलीग्रांट में खोलने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि यह चार धाम मार्ग है। फिर भी उस मार्ग पर शराब की दुकान खोली जा रही है।

अगर शासन प्रशासन इसको निरस्त नहीं करता, तो हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे। धरना स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने भी अपना समर्थन दिया। मौके पर दिनेश सजवान, सभासद प्रदीप नेगी, आशा देवी, चंदा देवी, सुशीला देवी, सिरा देवी, अनीता देवी, राजेश्वरी देवी, आशा सजवान, बीना देवी, रश्मि देवी, सावित्री देवी, पुष्पा देवी, संतोष देवी, माया देवी, बबीता, गुड्डी देवी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।