Suryakumar Yadav says Mentally I was already on flight to Australia in 2020 21 white ball tour but the snub hit me hard अब जाकर छलका सूर्यकुमार यादव का 5 साल पुराना दर्द, मैदान पर कप्तान विराट कोहली से भी हो गया था टकराव, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Suryakumar Yadav says Mentally I was already on flight to Australia in 2020 21 white ball tour but the snub hit me hard

अब जाकर छलका सूर्यकुमार यादव का 5 साल पुराना दर्द, मैदान पर कप्तान विराट कोहली से भी हो गया था टकराव

सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि 2020 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के सीमित दौरे के लिए उनकी अनदेखी करने की घटना ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी सबसे यादगार पारियों में से एक बनाने के लिए प्रेरित किया। उसमें विराट-सूर्या आमने-सामने हो गए थे।

भाषा नई दिल्लीThu, 1 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
अब जाकर छलका सूर्यकुमार यादव का 5 साल पुराना दर्द, मैदान पर कप्तान विराट कोहली से भी हो गया था टकराव

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के सीमित दौरे (2020-21) के लिए उनकी अनदेखी करने की घटना ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी सबसे यादगार पारियों में से एक खेलने के लिए प्रेरित किया। सूर्यकुमार ने इसके बाद अबु धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 गेंद में नाबाद 79 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से जीत दिलाई, जो उनकी आईपीएल की सबसे यादगार पारियों में से एक थी। हालांकि, यह आईपीएल 2020 का लीग मैच था।

इस मुकाबले में तत्कालीन आरसीबी और भारत के कप्तान विराट कोहली और उनके बीच मैदान पर कुछ तनावपूर्ण क्षण भी हुए थे। कोहली ने ज्यादा कुछ नहीं कहा था, बस उन्होंने गेंद उठाई और स्ट्राइकर के छोर पर चले गए, जहां सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने ‘जियो हॉटस्टार’ पर ‘सूर्यकुमार यादव एक्सपीरियंस शो’ में कहा, ‘‘यह एक भावनात्मक पारी थी, क्योंकि कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा की गई थी। ’’

ये भी पढ़ें:‘पाकिस्तान’ की वजह से पंजाब को नहीं मिल रहे रिप्लेसमेंट, कोच पोंटिंग का दावा

अब भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी अनदेखी हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ वर्षों से इस दौरे के लिए तैयारी कर रहा था। मेरा घरेलू सत्र और आईपीएल अच्छा चल रहा था। मैंने इस सत्र के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार किया था। यहां तक ​​कि कोविड ब्रेक के दौरान अपने शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर काम करने के लिए समय निकाला। मुझे टी20 टीम में शामिल होने की उम्मीद थी। ’’

सूर्यकुमार ने इसी कड़ी में आगे कहा, ‘‘मेरे आस पास के सभी लोग सोच रहे थे कि मैं ऑस्ट्रेलिया जाऊंगा, जिनमें अन्य देशों के साथी खिलाड़ी भी शामिल थे। मैं मानसिक रूप से पहले से ही उस फ्लाइट के लिए तैयार था, लेकिन जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मुझे बहुत झटका लगा। मैं समझ नहीं पाया कि क्या गलत हुआ। अगले दो तीन दिन तक मैं सोचता रहा, मैंने किसी से बात नहीं की। फिर मैंने ब्रेक लिया। यहां तक कि अभ्यास तक नहीं किया। मैंने खुद को ‘रिलैक्स’ करने का फैसला किया। मैदान पर महेला जयवर्धने और जहीर खान इसे महसूस कर सकते थे। ’’

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा के नाम भी है हैट्रिक, IPL में Hat-trick से जुड़ीं दिलचस्प बातें

सूर्यकुमार ने खुलासा किया कि टीम के साथी किरोन पोलार्ड ने उन्हें प्रेरित किया और कहा कि यह खुद को साबित करने का सही मंच है। सूर्या ने बताया, ‘‘पोलार्ड ने मुझसे कहा कि यह खुद को साबित करने का सही मंच है। भारतीय टीम का कप्तान भी प्रतिद्वंद्वी टीम में है और तुम्हारे पास अच्छी पारी खेलने का सही समय है।’’ इसके बाद जो पारी सूर्या ने खेली, वह कमाल की पारी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।