4K QLED डिस्प्ले, गदर साउंड के साथ आए Samsung के 43, 55, 65, 75 इंच AI Smart TV, 7 साल तक रहेंगे नए
Samsung ने अपनी QLED और 4K UHD टीवी सीरीज के नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इन सभी टीवी को सैमसंग ने एडवांस्ड पिक्चर टेक्नोलॉजी, स्मार्ट OS फीचर्स और मजबूत सिक्योरिटी के साथ पेश किया है।

Samsung ने भारत में अपनी QLED और 4K UHD टीवी सीरीज के नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। ये QEF1 QLED और Crystal Clear 4K UHD TV लाइनअप AI-पावर्ड है। इन सभी टीवी को सैमसंग ने एडवांस्ड पिक्चर टेक्नोलॉजी, स्मार्ट OS फीचर्स और मजबूत सिक्योरिटी के साथ पेश किया है। ये टीवी 7 साल के OS अपडेट के साथ आते हैं। जिससे ये 7 साल तक नए जैसे रह सकते हैं। आइए जानें कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में:
Samsung के QEF1 QLED और Crystal Clear 4K UHD TV की कीमत और उपलब्धता
Samsung के ये नए टीवी 1 मई 2025 से Amazon, Flipkart और Samsung India की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि QEF1 QLED TV की शुरुआती कीमत 39,990 रखी गई है। वहीं UE81 Crystal 4K TV की कीमत 31,490 रुपये, UE84 Crystal 4K TV का प्राइस 32,990 रुपये और UE86 Crystal 4K TV की कीमत 34,490 रुपये रखी गई है।
QLED और UHD मॉडल्स पर 35% तक की छूट। QLED मॉडल्स पर 3,333 रुपये प्रति माह और UHD मॉडल्स पर 2,500 रुपये प्रति माह की 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI। सभी टीवी पर 3000 तक का इंस्टेंट बैंक कैशबैक भी मिलेगा।
Samsung QEF1 QLED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
QEF1 QLED टीवी को 43, 55, 65 और 75-इंच वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इस टीवी में ये फीचर्स मिलेंगे। टीवी 4K QLED पैनल, HDR10+ सपोर्ट, 4K अपस्केलिंग डिस्प्ले, Motion Xcelerator, Filmmaker Mode, और 50Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। Pantone वैलिडेशन और 100% कलर वॉल्यूम सपोर्ट। Samsung के टीवी में एक नया Q4 AI प्रोसेसर, जो स्मार्ट अपस्केलिंग और विज़ुअल ट्यूनिंग में मदद करता है।
ऑडियो की बात करें तो टीवी में 20W 2.0 चैनल स्पीकर सेटअप, OTS Lite और Q-Symphony है। Tizen OS, Bixby वॉइस असिस्टेंट, और Samsung TV Plus (फ्री लाइव टीवी चैनल्स) साथ में 7 साल का OS अपडेट सपोर्ट।
ALLM, Game Motion Plus और AI Auto Game Mode मिलते हैं।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI (eARC), 1 USB-A, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3 और Ethernet पोर्ट। टीवी इनबिल्ट Samsung Knox सिक्योरिटी के साथ आते हैं।
Samsung Crystal Clear 4K TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Crystal UHD टीवी लाइनअप UE81 और UE84 के वेरिएंट 43, 50, 55 और 65 इंच, जबकि UE86 के वेरिएंट 43, 55 और 65 इंच में उपलब्ध हैं। नए टीवी में Crystal Processor 4K के साथ 4K अपस्केलिंग, HDR10+ सपोर्ट, Motion Xcelerator, Filmmaker Mode और 50Hz रिफ्रेश रेट है।
टीवी में 20W 2.0 चैनल स्पीकर, OTS Lite और Q-Symphony टेक्नोलॉजी शामिल है। Tizen OS, Bixby, Samsung TV Plus (फ्री लाइव टीवी)। साथ में 7 साल का OS अपडेट मिलेगा। टीवी में ALLM, VRR, Game Motion Plus, AI Auto Game Mode है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI (eARC), 1 USB-A, Bluetooth 5.2 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।