आज छह घंटे बाधित रहेगी फीडर की सप्लाई
Lakhimpur-khiri News - पलिया में 132 केवीए निघासन से नई लाइन के विभागीय कार्य के कारण शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मझगई और पलिया ग्रामीण के पतवारा फीडर की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। अन्य सभी फीडर्स की सप्लाई...

पलियाकलां। 132 केवीए निघासन से पलिया के लिए चल रहे नई लाइन के विभागीय कार्य करने के कारण शुक्रवार को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक मझगई और पलिया ग्रामीण से पतवारा फीडर की सप्लाई बाधित रहेगी। इन दोनों फीडर के अलावा बाकी सभी फीडर्स की सप्लाई जारी रहेगी। 132 ट्रांसमिशन जेई संत राम वर्मा ने बताया कि निघासन से पलिया के लिए 132 केवीए चल रहे नई लाइन के विभागीय कार्य करने के कारण 2 मई सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक मझगई और पलिया ग्रामीण के पतवारा फीडर की सप्लाई छह घंटे बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने बताया कि इन दोनों फीडर्स के अलावा सभी अन्य फीडर्स की विद्युत सप्लाई पूर्व की भांति जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।