आंबेडकर प्रतिमा का चश्मा तोड़ा, गांव में तनाव
Mainpuri News - किशनी। क्षेत्र में संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।

क्षेत्र में संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। चितायन नगरिया में तीन दिन पहले प्रशासनिक अमले ने रात के अंधेरे में प्रतिमा को उखाड़कर माहौल तनावपूर्ण कर दिया और अब अज्ञात लोगों ने सठिगवां में आंबेडकर की मूर्ति के चश्मे को तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही लोगों में रोष फैल गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में नया चश्मा लगवाया। सूचना पाकर बसपा के लोग भी मौके पर पहुंच गए और प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को सुबह थाना प्रभारी ललित कुमार भाटी को ग्रामीणों ने सठिगवां गांव में आंबेडकर की प्रतिमा का चश्मा तोड़े जाने की जानकारी दी तो वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों को समझाया गया और तत्काल क्षतिग्रस्त चश्मे को बदलवाया गया। जानकारी पाकर तहसीलदार घासीराम भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने बताया कि जिन लोगों ने प्रतिमा का चश्मा क्षतिग्रस्त किया है उनकी पहचान कराने की कोशिश हो रही है। जल्द आरोपियों पर कार्रवाई होगी। उधर बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर भी बसपा नेताओं के साथ मौके पर पहुंच गए और प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इससे पहले चितायन नगरिया में भी प्रतिमा उखाड़ने को लेकर माहौल बिगड़ गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।