Tragic Highway Accident in Barabanki Two Dead Several Injured पति को एयरपोर्ट पर रिसीव करने जा रही महिला समेत दो की हादसे में मौत , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Highway Accident in Barabanki Two Dead Several Injured

पति को एयरपोर्ट पर रिसीव करने जा रही महिला समेत दो की हादसे में मौत

Barabanki News - रामनगर (बाराबंकी) में बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर एक हादसे में बोलेरो और डंपर की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। महिला अपने पति को लखनऊ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 1 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
पति को एयरपोर्ट पर रिसीव करने जा रही महिला समेत दो की हादसे में मौत

रामनगर (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर दलसराय गांव के पास गुरुवार की सुबह बहराइच की ओर से आ रही बोलेरो में सामने से जा रहे डंपर चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित डंपर पास के एक मकान में जाकर भिड़ गया। इस हादसे में बोलेरो सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। महिला दुबई से आ रहे अपने पति को रिसीव करने के लिए परिजनों के साथ बोलेरो से लखनऊ एयरपोर्ट जा रही थी। उधर डंपर के खलासी समेत पांच लोग घायल हैं। घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। चार घायल जिला अस्तपाल रेफर किये गए हैं।

दलसराय गांव के पास हुआ हादसा: बहराइच की ओर से आ रही बोलेरो में सामने से एक डंपर चालक ने रामनगर थाना क्षेत्र में दलसराय गांव के पास टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज भी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे बने मकान में जा टकराया। इस हादसे में बोलेरो सवार बहराइच जिला के थाना रिसिया के अलिया बुलबुल गांव निवासी सुमैय्या (36) पत्नी तुफैल, रेहाना (18), जामिन अली (45), साजिदा (50), मो. अली (55) व साहिल (सात) और डंपर का खलासी कमलेश (36) निवासी रामपुर खरगी थाना रामनगर घायल हो गए। हादसे में बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन सीएचसी रामनगर पहुंचाया। यहां डाक्टर ने सुमैय्या व जामिन अली को मृत घोषित कर दिया। साहिल को मामूली चोट आई थीं। अन्य घायलों को उपचार क लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। विदेश से आ रहे पति को लेने जा रही थी महिला: बहराइच जनपद के रिसिया थाना के अलिया बुलबुल गांव निवासी तुफैल सउदी अरब में रह कर काम करता है। वह गुरुवार की सुबह विदेश से लौट रहा था। मो. शाहिद ने बताया कि तुफैल को रिसीव करने के लिए उसकी पत्नी सुमैय्या व पड़ोसी और परिजन बोलेरों से लखनऊ जा रहे थे। सभी भोर तीन बजे बोलेरो से लखनऊ जाने के लिए निकले थे। लेकिन यह सभी हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के घरों में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।